Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. रक्षाबंधन पर फ्लिपकार्ट लेकर आई Superr Sale, ऐसे की खरीदारी तो होगा फायदा

रक्षाबंधन पर फ्लिपकार्ट लेकर आई Superr Sale, ऐसे की खरीदारी तो होगा फायदा

देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक नई सेल लेकर आई है। कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट सुपर सेल (Flipkart Superr Sale) नाम दिया है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 23, 2018 10:38 IST
flipkart

flipkart

नई दिल्‍ली। ईकॉमर्स कंपनियां भारत के किसी भी त्‍योहार को भुनाने का अवसर नहीं छोड़ती हैं। रक्षाबंधन इसी रविवार को है। इससे पहले देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक नई सेल लेकर आई है। कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट सुपर सेल (Flipkart Superr Sale) नाम दिया है। यह सेल 25 अगस्‍त को आयोजित की जाएगी। वहीं यदि आप फ्लिपकार्ट प्‍लस के मैंबर हैं तो आपको एक दिन पहले ही इस सेल में शामिल होने का मौका मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट प्‍लस मैंबर 24 अगस्‍त को रात 9 बजे से ही इस सेल में शिरकत कर सकते हैं।

शाओमी से लेकर अन्‍य प्रोडक्‍ट पर फायदे

हालांकि इस सेल में कौन सी धमाकेदार डील होंगी। कंपनी ने इस पर से अभी पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन माना जा रहा है कि एक दो दिन में कंपनी इस बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी दे देगी। प्रमुख आकर्षण की बात करें तो 25 अगस्त दोपहर 12 बजे रेडमी 5A, एमआई टीवी 4 की फ्लैश सेल भी होगी। मी टीवी 4 की कीमत भारत में 44,999 रुपए है। कंपनी ने आश्वस्त किया है कि टीवी और होम एप्लायंसेज पर 70 फीसदी, लैपटॉप, ऑडियो डिवाइस, कैमरा और अन्य प्रोडक्ट पर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। सेल के दौरान चुनिंदा प्रोडक्ट पर एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट पर 10 फीसदी का इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, ऑडियो डिवाइस, कैमरा और अन्य कैटगरी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलेगा।

12 बजे से रश आवर सेेल 

इसके अलावा रात 12 बजे से दो बजे तक रश आवर डील मिलेगी। हर आठ घंटे में स्मार्टफोन और गैजेट्स पर सुपर डील मिलेगी। कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर हर घंटे एपिक 24 डील में नया ऑफर मिलेगा। हर आठ घंटे में होम डेकोर, ब्यूटी, कपड़ों और एक्सेसरीज प्रोडक्ट्स के दाम में कटौती की जाएगी। फ्लिपकार्ट अपने सुपर स्टार प्रोड्क्टस को बेस्ट प्राइस के साथ लिस्ट करेगा। बता दें कि इस लिस्ट में केवल वहीं प्रोडक्ट होंगे जिन्हें वेबसाइट पर ग्राहकों की तरफ से  4+ रेटिंग प्राप्त है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement