Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सैमसंग प्रोडक्‍ट्स की फ्लिपकार्ट पर लगी है सेल, मिल रहा है हेवी डिस्‍काउंट और ऑफर

सैमसंग प्रोडक्‍ट्स की फ्लिपकार्ट पर लगी है सेल, मिल रहा है हेवी डिस्‍काउंट और ऑफर

फ्लिपकार्ट पर एक नई सेल सैमसंग कार्निवल के नाम से शुरू हुई है। इस सेल में स्‍मार्टफोन, टीवी, हेडफोन, फ्रिज और टैबलेट पर आकर्षक छूट दी जा रही है। 7 फरवरी से शुरू हुई यह सेल 9 फरवरी तक चलेगी।

Written by: Manish Mishra
Published : February 08, 2018 16:20 IST
Flipkart Samsung Carnival
Flipkart Samsung Carnival

नई दिल्‍ली। फ्लिपकार्ट पर एक नई सेल सैमसंग कार्निवल के नाम से शुरू हुई है। इस सेल में स्‍मार्टफोन, टीवी, हेडफोन, फ्रिज और टैबलेट पर आकर्षक छूट दी जा रही है। 7 फरवरी से शुरू हुई यह सेल 9 फरवरी तक चलेगी। फ्लिपकार्ट पर चल रही इस सैमसंग प्रोडक्‍ट्स की इस सेल में Samsung Galaxy S7 22900 रुपए में मिल रहा है जिसकी कीमत 46000 रुपए है। वहीं, Samsung Galaxy S7 Edge 35900 रुपए में मिल रहा है जिसकी कीमत 41900 रुपए है।

मिड रेंज स्‍मार्टफोन पर भी मिल रहा है हेवी डिस्‍काउंट

सैंमसंग के मिड रेंज स्‍मार्टफोन्‍स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर चल रहे सैमसंग कार्निवल में 64GB वाले  Galaxy On Nxt 11,900 रुपए में उपलब्ध है, जिसकी वास्तविक कीमत 17,900 रुपए है। 16GB वाले Galaxy On Nxt  सैमसंग कार्निवल में 9,999 रुपए में बिक रहा है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है। इसके अलावा 32GB वाला गैलेक्सी ऑन मैक्स यहां 13,900 रुपए में मिल रहा है जिसकी कीमत 16900 रुपए है। Galaxy J3Pro की कीमत 8490 रुपए है लेकिन छूट के बाद यह मात्र 6990 रुपए में मिल रहा है। इसी प्रकार, Galaxy On5 आप यहां छूट के साथ 6,290 रुपए में खरीद सकते हैं।

Flipkart Samsung Carnival

Flipkart Samsung Carnival

टैबलेट की खरीदारी पर मिल रहा है डिस्‍काउंट और नो कॉस्‍ट EMI का विकल्‍प

सैमसंग कार्निवल में टैबलेट की कीमत 8,999 रुपए से शुरू होती है, जिसे नो कॉस्ट ईएमआई के साथ 1,984 रुपए प्रति महीने के विकल्‍प के साथ खरीदा जा सकता है। नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प Gear Fit2 Pro के लिए भी दिया गया है। इस ऑफर के दौरान सैमसंग के हेडफोन और स्पीकर पर भी छूट दी जा रही है। इनकी कीमत 694 रुपए से शुरू हो रही है। इसके अतिरिक्त मेमोरी कार्ड, हार्ड ड्राइव, चार्जर आदि एक्सेसरीज पर भी 80 फीसदी तक की छूट मिल रही है।

91900 का TV मिल रहा है सिर्फ 59999 में

सैमसंग कार्निवल में 49 इंच वाला कर्व्ड स्मार्ट टीवी छूट के साथ 59,999 रुपए में मिल रहा है। इस टीवी की वास्‍तविक कीमत 91,900 रुपए है। वहीं, बाकी स्मार्ट टीवी की शुरुआत 23,999 रुपए से है। 24 इंच वाली सैमसंग एचडी रेडी टीवी की कीमत भी 11,499 रुपए से शुरू है।

HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10% की तत्‍काल छूट

ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सभी उत्पादों पर 10 फीसदी की तत्काल छूट मिलेगी। इसके लिए कम से कम 5,999 रुपए का सामान खरीदना होगा। इस ऑफर के जरिए अधिकतम 1,250 रुपए की छूट ली जा सकती है। नियम व शर्तों का जिक्र प्रोडक्‍ट्स के नीचे किया गया है। बता दें कि ये ऑफर 'फोन पे' के ज़रिए एचडीएफसी के डेबिट/क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ऑफर मान्य नहीं होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement