Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अब 15 अगस्‍त तक चलेगी फ्लिपकार्ट की The Big Freedom Sale, Apple और Lenovo के प्रोडक्ट पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

अब 15 अगस्‍त तक चलेगी फ्लिपकार्ट की The Big Freedom Sale, Apple और Lenovo के प्रोडक्ट पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 11 अगस्‍त तक के लिए बिग फ्रीडम सेल आयोजित किया गया था लेकिन अब यह सेल 12 अगस्‍त से 15 अगस्‍त तक चलेगी।

Manish Mishra
Published : August 14, 2017 12:33 IST
अब 15 अगस्‍त तक चलेगी फ्लिपकार्ट की The Big Freedom Sale, Apple और Lenovo के प्रोडक्ट पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
अब 15 अगस्‍त तक चलेगी फ्लिपकार्ट की The Big Freedom Sale, Apple और Lenovo के प्रोडक्ट पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 11 अगस्‍त तक के लिए बिग फ्रीडम सेल आयोजित किया गया था लेकिन अब यह सेल 12 अगस्‍त से 15 अगस्‍त तक चलेगी। बिग फ्रीडम सेल के दौरान मोबाइल फोन, TV, लैपटॉप, टैबलेट, हेडफोन्‍स सहित कई दूसरे प्रोडक्ट पर भी फ्लिपकार्ट 50 फीसदी तक का भारी डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : TRAI की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे टेलिकॉम कंपनियों के टैरिफ प्‍लान, ग्राहक नहीं होंगे गुमराह

आपको बता दें कि Lenovo Yoga 510 Core i3 6th Gen लैपटॉप की कीमत 43,990 रुपए है। फ्लिपकार्ट इस लैपटॉप पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। डिस्‍काउंट के बाद इस लैपटॉप की कीमत 41,990 रुपए है। वहीं, इस लैपटॉप पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप 5 फीसदी का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी का एक्‍स्‍ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पनामा पेपर्स मामला : इनकम टैक्‍स विभाग के रडार पर अमिताभ बच्‍चन, 33 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Lenovo Phab 2 स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन पर कोई डिस्काउंट तो नहीं लेकिन 9,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप 5 फीसदी का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी का एक्‍स्‍ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा। दूसरी तरफ ग्राहक लेनोवो बैक टू स्कूल ऑफर का भी लाभ उठा सकते है।

यह भी पढ़ें :बांबे हाई कोर्ट ने जारी की सहारा एंबी वैली की नीलामी की नोटिस, 37,392 करोड़ रुपए होगी रिजर्व्‍ड प्राइस

Apple iPad की कीमत 28,000 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर Apple iPad पर 3,100 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 24,900 रुपए है। वहीं, Apple iPad पर 2,000 रुपए का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है। अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप 5 फीसदी का अतिरिक्‍त डिस्‍काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी का एक्‍स्‍ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा। दूसरी तरफ ग्राहक लेनोवो बैक टू स्कूल ऑफर का भी लाभ उठा सकते है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement