Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 25-28 अक्टूबर तक Flipkart पर चलेगी एक बार फिर चलेगी Big Diwali Sale, कई नए प्रोडक्‍ट सस्‍ते में होंगे उपलब्‍ध

25-28 अक्टूबर तक Flipkart पर चलेगी एक बार फिर चलेगी Big Diwali Sale, कई नए प्रोडक्‍ट सस्‍ते में होंगे उपलब्‍ध

Flipkart 25-28 अक्टूबर को 'Big Diwali Sale' आयोजित करने जा रही है। कंपनी एक बार फिर से स्मार्टफोन्‍स, पीसी, लैपटॉप, गेम्‍स, फैशन आदि पर ऑफर देने वाली है।

Manish Mishra
Updated : October 23, 2016 13:33 IST
25-28 अक्टूबर तक Flipkart पर चलेगी ‘Big Diwali Sale’, स्‍मार्टफोन सहित अन्‍य प्रोडक्‍ट्स पर मिलेंगे ऑफर्स
25-28 अक्टूबर तक Flipkart पर चलेगी ‘Big Diwali Sale’, स्‍मार्टफोन सहित अन्‍य प्रोडक्‍ट्स पर मिलेंगे ऑफर्स

नई दिल्‍ली। Flipkart एक बार फिर 25-28 अक्टूबर को ‘Big Diwali Sale’ आयोजित करने जा रही है। मंगलवार से Flipkart एक बार फिर से स्मार्टफोन्‍स, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, गेम्‍स, फैशन, टेलीविज़न सेट और अन्य प्रोडक्ट्स पर ऑफर देने वाली है।

यह भी पढ़ें : Share Market में रहेगा उतार-चढ़ाव, कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी दिशा

तारीख के हिसाब से मिलेंगे ऑफर्स

  • 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक ग्राहक टीवी और छोटे व बड़े होम अप्लायंसेज Flipkart से खरीद सकते हैं।
  • इस बार Flipkart ने सिटी बैंक के साझेदारी की है और सेल में सिटीबैंक क्रेडिट व डेबिट कार्डधारक 15 प्रतिशत (अधिकतम 6,000 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं।
  • 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक सभी कैटेगरी पर बिग दिवाली सेल के तहत शानदार डील मिलेगी।

यह भी पढ़ें : बाजार में Blue और Orange रंग में मिल रही हैं Reliance Jio की सिम, जानिए क्यों

कुछ नए प्रोडक्‍ट्स भी मिल सकते हैं सस्‍ते में

  • Flipkart इस सेल में अपने ग्राहकों को कुछ नए प्रोडक्ट्स सस्ते में उपलब्ध करा सकती है।
  • इसके अलावा Flipkart पर दिवाली के मौके पर कई एक्सक्लूसिव लॉन्च भी होंगे।
  • फ्लिपकार्ट 20 से 24 अक्टूबर के बीच क्रैकर क्विज़ भी आयोजित कर रही है।
  • सवालों का जवाब देने पर 20 लोगों को हर दिन 1,000 रुपए का गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें : WhatsApp के इस स्पेशल फीचर्स को ऐसे करें यूज, ग्रुप मेंबर्स के बीच हो जाएंगे सुपरहिट

पहले से कर लें तैयारी

  • आप सेल से पहले अपनी सारी तैयारियां कर लें।
  • Flipkart पर लॉगइन आईडी बना लीजिए।
  • फोन पर Flipkart ऐप इंस्टॉल कर लीजिए।
  • चेकआउट में आसानी के लिए पेमेंट पेज पर क्रेडिट कार्ड डिटेल पहले से स्टोर कर लें।
  • इन सारी बातों को ध्यान में रखकर आप सेल का भरपूर फायदा उठा पाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail