नई दिल्ली। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा कि वह इस त्यौहारी सीजन में अपनी बिग बिलियन डेज (बीबीडी) सेल से पहले 70 हजार लोगों को सीधे और लाखों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर प्रदान करेगी। सीधी नौकरियां सप्लाई चेन के तहत होंगी और इसके लिए डिलिवरी एक्जक्यूटिव, पिकर्स, पैकर्स और शॉटर्स की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा अपरोक्ष तौर पर फ्लिपकार्ट के सेलर पार्टनर लोकेशन और किराना दुकानों पर रोजगार उत्पन्न किए जाएंगे।
ई-कार्ट एवं मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमितेश झा ने कहा कि हम अपने बिग बिलियन डे पर हर किसी के लिए मौके बनाएंगे। हम पूरे ईकोसिस्टम को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। हमारा लक्ष्य ग्राहकों को शानदार अनुभव देना होगा और इसके तहत हमारे साथ कई लोग परोक्ष और अपरोक्ष तौर पर जुड़ेंगे।
लास्ट माइल डिलिविरी के लिए फ्लिपकार्ट 50 हजार से अधिक किराना दुकानों को अपने साथ जोड़ेगा और इसके तहत किराना सामन की डिलीवरी के लिए हजारों नौकरियों का सृजन होगा। ई-कॉमर्स कंपनियों को त्यौहारी सीजन के दौरान बहुत अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है इसलिए वह इस मांग को पूरा करने के लिए पहले से ही भारी निवेश कर अपने आप को तैयार करने में जुटी हैं।
पिछले साल फ्लिपकार्ट और अमेजन ने 1.4 लाख अस्थाई रोजगार की घोषणा की थी। फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसकी बीबीडी सेल के स्तर को देखते हुए उसे अपनी क्षमता, भंडारण, शॉर्टिंग, पैकेजिंग, मानव संसाधन, प्रशिक्षण और डिलीवरी में निवेश करने की आवश्यकता है, जो त्यौहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त रोजगार सृजन में मददगार होगा। नई भर्ती और प्रशिक्षण की पूरी प्रक्रिया को सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के तहत पूरा किया जा रहा है।