Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Five Steps: रेलवे का कन्फर्म टिकट पाने का ये है तरीका, होली पर नहीं होगी परेशानी और बचेगा पैसा

Five Steps: रेलवे का कन्फर्म टिकट पाने का ये है तरीका, होली पर नहीं होगी परेशानी और बचेगा पैसा

होली के मौके पर आज हम आपको तत्‍काल टिकट बुक करने के बेहतरीन टिप्‍स बता रहे हैं, जिसका इस्‍तेमाल कर आसानी से कन्फर्म टिकट पा सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Updated on: March 20, 2016 10:57 IST
Five Steps: रेलवे का कन्फर्म टिकट पाने का ये है तरीका, होली पर नहीं होगी परेशानी और बचेगा पैसा- India TV Paisa
Five Steps: रेलवे का कन्फर्म टिकट पाने का ये है तरीका, होली पर नहीं होगी परेशानी और बचेगा पैसा

नई दि‍ल्ली। होली का त्योहार जैसे-जैसे करीब का आता ट्रेन की कन्फर्म टिकट पाना मुश्किल हो जाता है। भारी संख्या में अपने राज्य-शहर से दूर रह रहे लोग घर लौटते हैं, जिसकी वजह से सीटों के मुकाबले यात्रियों की संख्या कई गुना ज्यादा हो जाता है। इसकी वजह से आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। आज हम आपको तत्‍काल टिकट बुक करने के बेहतरीन टिप्‍स बता रहे हैं, जिसका इस्‍तेमाल कर आसानी से कन्फर्म टिकट पा सकते हैं।

अपने घर के इंटरनेट का ही करें इस्‍तेमाल

त्योहार के मौके पर आपको साइबर कैफे और ऑफिस के नेट से बिल्कुल भी टिकट बुक नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर टिकट मिलने के चांस कम हो जाते हैं। दरअसल, एक आईपी एड्रेस से एक दिन में दो टिकट बुक की जा सकती है। ऐसे में जिस समय आप ऑफिस या साइबर कैफे से टिकट बुक कर रहे हों, हो सकता है। कन्फर्म टिकट पाने के लिए हमेशा आपको अपने घर के इंटरनेट का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

भारतीय रेल से जुड़े कुछ Facts

Indian Rail

rail-4  Indian Rail

rail-7 (1)Indian Rail

rail-1  Indian Rail

rail-6  Indian Rail

rail-2  Indian Rail

rail-3  Indian Rail

rail-5  Indian Rail

बुकिंग शुरू होने से पहले कर लें लॉग इन

तत्‍काल टिकट की बुकिंग का समय पहले से निर्धारित है। ऐसे में आपको बुकिंग शुरू होने से 5-10 मिनट पहले ही आईआरसीटीसी की बेवसाइट लॉग इन कर लेना चाहिए। आईआरसीटीसी के जरिए तत्‍काल टिकट की बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है तो आप 9.50 बजे लॉग इन कर लें। अपने प्रोफाइल को एक्टिवेट रखने के लिए माई प्रोफाइल पर क्लिक करते रहें। 9.58 बजते ही प्लान माई ट्रैवल पेज पर क्लिक कर यात्रा का ब्योरा भरें। 10 बजते ही समिट बटन पर क्लिक कर लें।

तत्‍काल टिकट के लिए ऑनलाइन बैंकिंग से ही करें पेमेंट

तत्‍काल टिकट बुकिंग में हो सके तो ऑनलाइन बैंकिंग से पेमेंट करने का प्रयास करें। ऐसा इसलिए कि यह पेमेंट गेटवे सबसे फास्ट होता है और बहुत कम समय में आपका पेमेंट हो जाता है। क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यह ऑनलाइन पेमेंट से अधिक समय लेता है। पेमेंट का प्रोसेस लेट होने पर भी कंफर्म टिकट मिलने का चांस कम होता जाता है। तत्‍काल टिकट बुक करते समय हमेशा यह ध्यान रखें कि आपका एक-एक सेकेंड कीमती है। एक सेकेंड की देरी से आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल सकता है।

एक साथ दो अकाउंट का करें इस्‍तेमाल

तत्‍काल टिकट लेने के लिए एक साथ दो अकाउंट का यूज करें। एक ही कंप्यूटर पर दो ब्राउजर खोल लें और दो आईडी से लॉगइन करें। इससे टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा। कभी भी एक आईडी को दो ब्राउजर पर एक ही समय में इस्‍तेमाल न करें। ऐसा करने से आप खुद व खुद लॉग आउट हो जाएंगे।

ये भी हैं तरीके

इनके अलावा कई और तरीके हैं जिनका आप इस्तेमाल कर कन्फर्म टिकट पाने की संभावना को मजबूत कर सकते हैं। तत्‍काल टिकट लेने में आपको एक आईडी प्रमाण पत्र का नंबर देना होता है। टिकट बुक करने से पहले इसका नंबर लिखकर रख लें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement