नई दिल्ली: 500 रुपए के नोट को लेकर बड़ी खबर है। हम सभी के पास 500 रुपए का नोट होता है ऐसे में यह खबर हमारे लिए जरुरी है। हाल ही में दावा किया गया था कि 500 रुपए का वह नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। PIBFactCheck में यह दावा फर्जी निकला है। RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं। पीआईबी समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबरों के बारे में जानकारी देता रहता है। जिससे लोगों को नुकसान से बचाया जा सके।
इससे पहले इसी साल यह भी दावा किया गया था कि 5,10 और 100 के पुराने नोट बंद हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर इस मेसेज के वायरल होने के बाद प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से ट्वीट कर कहा गया था कि आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। 5,10 और 100 के पुराने नोट बंद होने की पूरी खबर फर्जी है. इस तरह की खबरों पर जनता ध्यान न दे। 5,10 और 100 के पुराने नोट पहले जैसे ही चलन में रहेंगे।
500 के नोट की पहचान ऐसे करें- नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा।
- आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा।
- देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा।
- पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है।
- नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है।
- पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है।
- यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है।
- ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं।
- यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है।
- दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.दाहिनी तरफ सर्कल बॉक्स जिसमें 500 लिखा है। दाहिनी और बाईं तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं जो खुरदरे हैं।
- नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है।
- स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो।
- सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल।
- भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर।
- देवनागरी में 500 लिखा है।
दृष्टिहीनों के लिए
महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तम्भ के प्रतीक, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से हैं।