Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. न खर्च करना होगा कोई पैसा और नहीं है इंटरनेट की जरूरत, ऐसे करें Free में अपने दोस्तों साथ Chat

न खर्च करना होगा कोई पैसा और नहीं है इंटरनेट की जरूरत, ऐसे करें Free में अपने दोस्तों साथ Chat

FireChat नाम की इस एप के जरिए कोई भी किसी से भी बिना इंटरनेट कनेक्शन और बिना एक पैसा खर्च किए यानी Free में Chat कर सकता हैं।

Ankit Tyagi
Updated : October 02, 2016 16:59 IST
न खर्च करना होगा कोई पैसा और नहीं है इंटरनेट की जरूरत, ऐसे करें Free में अपने दोस्तों के साथ हर समय Chat
न खर्च करना होगा कोई पैसा और नहीं है इंटरनेट की जरूरत, ऐसे करें Free में अपने दोस्तों के साथ हर समय Chat

नई दिल्ली। आपने कभी सुना है कि बिना इंटरनेट के भी दोस्तों के साथ Chat की जा सकती है और भी बिना कोई पैसा खर्च (Free) किए। तो ऐसा करना अब मुमकिन है क्योंकि एक ऐसी एप है जिसके जरिए यह संभव हो पाया है। FireChat नाम की इस एप के जरिए कोई भी किसी से भी बिना इंटरनेट कनेक्शन और बिना एक पैसा खर्च किए बात कर सकता हैं। आइए जानते है कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

ऐसे करें Free में अपने दोस्तों के साथ Chat!

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एप्पल प्ले स्टोर से FireChat एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।
  • इस एप पर आपको अपना नया अकाउंट बनाना पड़ेगा।
  • यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Chatroom’s with Nearby और Chatrooms’s with Everyone.
  • अगर आप Chatroom’s with Nearby सेलेक्ट करते हैं तो ये एप आपके 30 फीट यानि 9 मीटर की रेंज में यूजर्स को सर्च करेगी।
  • इसके अलावा अगर आप Chatroom’s Everyone के सेलेक्ट करते हैं तो ये एप Firechat नेटवर्क पर जितने यूजर्स होगी उन्हें सर्च करेगी।
  • यहां से आप अपने मुताबिक ऑप्शन को सर्च कर सकते हैं ।
  • इसके बाद आपको जिस व्यक्ति से चैट करनी है उसे सेलेक्ट करें।
  • अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपने दोस्तों से जी भर के बात कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: हवाई जहाज में भी मिलेगी Wi-Fi की सुविधा, कर सकेंगे कर सकेंगे WhatsApp कॉल

क्या है FireChat एप

  • ये एक ओपन गार्डन एप है जिसके जरिए बिना पैसे दिए और बिना इंटरनेट कनेक्शन किसी से भी बात की जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement