नई दिल्ली। आपने कभी सुना है कि बिना इंटरनेट के भी दोस्तों के साथ Chat की जा सकती है और भी बिना कोई पैसा खर्च (Free) किए। तो ऐसा करना अब मुमकिन है क्योंकि एक ऐसी एप है जिसके जरिए यह संभव हो पाया है। FireChat नाम की इस एप के जरिए कोई भी किसी से भी बिना इंटरनेट कनेक्शन और बिना एक पैसा खर्च किए बात कर सकता हैं। आइए जानते है कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ऐसे करें Free में अपने दोस्तों के साथ Chat!
- इसके लिए सबसे पहले आपको एप्पल प्ले स्टोर से FireChat एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।
- इस एप पर आपको अपना नया अकाउंट बनाना पड़ेगा।
- यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Chatroom’s with Nearby और Chatrooms’s with Everyone.
- अगर आप Chatroom’s with Nearby सेलेक्ट करते हैं तो ये एप आपके 30 फीट यानि 9 मीटर की रेंज में यूजर्स को सर्च करेगी।
- इसके अलावा अगर आप Chatroom’s Everyone के सेलेक्ट करते हैं तो ये एप Firechat नेटवर्क पर जितने यूजर्स होगी उन्हें सर्च करेगी।
- यहां से आप अपने मुताबिक ऑप्शन को सर्च कर सकते हैं ।
- इसके बाद आपको जिस व्यक्ति से चैट करनी है उसे सेलेक्ट करें।
- अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपने दोस्तों से जी भर के बात कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: हवाई जहाज में भी मिलेगी Wi-Fi की सुविधा, कर सकेंगे कर सकेंगे WhatsApp कॉल
क्या है FireChat एप
- ये एक ओपन गार्डन एप है जिसके जरिए बिना पैसे दिए और बिना इंटरनेट कनेक्शन किसी से भी बात की जा सकता है।