नई दिल्ली। आजकल लोगों की जिंदगी स्मार्टफोन में सिमट के रह गई है। स्मार्टफोन के जरिए आप कहीं भी बैठे अपने जरूरी कामों कर लेते हैं। इसके साथ ही, स्मार्टफोन में कई जरूरी डाटा और डॉक्यूमेंट भी सेव होते हैं जो आपके लिए बेहद जरूरी होते हैं। लेकिन किसी का भी ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन कब गुम हो जाए कब चोरी हो जाए, यह कोई नहीं जानता। ऐसे में आपके फोन का खो जाना या चोरी होना आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है। हम अपनी इस खबर में आपकी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। ऐंड्रॉयड मोबाइल यूजर के गूगल अकाउंट से सीधे लिंक होते हैं इसलिए गूगल की मदद ली जा सकती है। सभी ऐंड्रॉयड मोबाइल में इसके लिए खास फीचर भी दिए जाते हैं। स्मार्टफोन खोने या चोरी होने पर आपको फौरन ये कदम उठाने चाहिए। हम आपको कुछ आसान तरीकें बता रहें हैं जिनके जरिए आप अपने खोए हुए एंड्रॉयड फोन को खोज सकते हैं।
आपके खोए हुए एंड्रॉयड फोन को खोजने के लिए इन बातों का होना है जरूरी
- आपके खोए हुए फोन को तभी ढूंढा जा सकता है जब वो ऑन हो। फोन में आपका गूगल अकाउंट यानी कि जी-मेल लॉगइन होना जरूरी है।
- आपका फोन मोबाइल डेटा या वाई-फाई किसी न किसी इंटरनेट माध्यम से जुड़ा हो।
- यह ध्यान रखें कि आपके फोन में GPS ऑन रखा हो ताकि फोन के लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा।
- फोन में फाइंड माय डिवाइस चालू होना जरूरी है।
- किसी दूसरे स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर गूगल में Find my phone सर्च करें।
- यहां आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करना होगा। ध्यान रहे कि आपके फोन में भी उसी अकाउंट से लॉगइन होना चाहिए।
- गूगल इसके बाद आपके स्मार्टफोन की लास्ट सीन लोकेशन दिखा देगा।
फोन को इन स्टेप्स से कर सकते हैं सर्च
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर से https://www.google.com/android/find पर जाना है।
- वेबसाइट के ओपन होते ही अपने ईमेल आईडी से इसमें लॉगइन करें। ध्यान रहें कि यह ईमेल आईडी वो होनी चाहिए जो आपके फोन से रजिस्टर्ड या कनेक्टेड हो।
- लॉगइन होते ही गूगल मैप पर आपके फोन की लोकेशन दिखने लगेगी।
- एक बार 'Find my phone' पर फोन की लोकेशन मिलने के बाद आप स्मार्टफोन की रिंग प्ले कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि इसके लिए आपका सिम फोन में हो और आप उस नंबर पर कॉल करें। इसके लिए आपको मौजूदा गूगल पेज पर दिख रहे 'Play Sound' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद डिवाइस साइलेंट या वाइब्रेशन पर होने पर भी फुल वॉल्यूम में बजने लगेगा और अगले पांच मिनट तक उससे आवाज आती रहेगी। ऐसे में मोबाइल फोन आसपास होने पर आपको मिल जाएगा।
- हालांकि, हमेशा खोए हुए फोन पर रिंग करने का आइडिया अच्छा नहीं है। इसकी जगह आप अपने डिवाइस को गूगल Find my phone से ही लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले बताए तरीके से फोन को खोजने और सेलेक्ट करने के बाद ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- आपको 'Enable lock & erase' पर क्लिक करें।
- इससे आप डिवाइस को पिन, पैटर्न या पासवर्ड से लॉक कर सकेंगे. अगर आपके फोन में कोई लॉक नहीं है तो यहीं से आप उसे सेट भी कर सकते हैं।
- इतना ही नहीं, कोई आपका फोन वापस कर सके इसलिए लॉक स्क्रीन पर आप कोई मेसेज या अपना नंबर भी सेट कर सकते हैं।
- अगर आप 'Erase' चुनते हैं तो आपके डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज का पूरा डेटा डिलीट हो जाएगा। हालांकि, एसडी कार्ड का डेटा डिलीट नहीं होगा और ऐसा करने के बाद Find my phone इस डिवाइस पर काम नहीं करेगा। ध्यान रखें कि Erase को आखिरी विकल्प के तौर पर ही इस्तेमाल करें।
- जबकि, तीसरे विकल्प के तहत डिवाइस से डाटा डिलीट किया जा सकता है।
- इस तरह अगर आप फोन को दोबारा ढूंढ ना पाएं, तो कम से कम अपनी निजी जानकारी लीक होने से तो बचा ही सकते हैं।
नोट: Find my phone तभी काम करता है जब आपका खोया हुआ स्मार्टफोन इंटरनेट से जुड़ा हो। ऐसे में फोन के स्विच ऑफ होने या नेट ऑफ होने पर ये फीचर्स काम नहीं करते।