Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अब घर बैठे ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट की ये 8 बड़ी सर्विसेज भी हुई ऑनलाइन

अब घर बैठे ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट की ये 8 बड़ी सर्विसेज भी हुई ऑनलाइन

दिल्ली में शनिवार (3 मार्च) लर्निंग, पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर डुप्लिकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ट्रांसफर ऑफ वीकल जैसी सुविधाएं घर बैठे पा सकते है

Ankit Tyagi
Published : March 04, 2017 13:30 IST
अब घर बैठे ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट की ये 8 बड़ी सर्विसेज भी हुई ऑनलाइन
अब घर बैठे ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट की ये 8 बड़ी सर्विसेज भी हुई ऑनलाइन

नई दिल्ली। ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाना अब और आसान हो जाएगा। दिल्ली में शनिवार से कई  सर्विसेज को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। अब आप लाइन में लगे बिना किसी झंझट के आसानी से लर्निंग और पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर डुप्लिकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ट्रांसफर ऑफ वीकल जैसी सुविधाएं घर बैठे पा सकते है। सरकार का टारगेट है कि आने वाले समय में ई-अथॉरिटी के कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।

घर पर बैठकर अब इन 8 काम को ऐसे करें पूरा 

  •  दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस आसान बनाया गया है।
  • वीआईपी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है।
  • ई-ऑक्शन प्रोसेस को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड कर दिया गया है।
  • पेमेंट भी ऑनलाइन होगी। हर साल दो लाख से ज्यादा वीकल ट्रांसफर केस होते हैं, लेकिन बहुत कम लोग अप्लाई करते थे।
  • अब आसानी से ट्रांसफर ऑफ वीकल हो सकेगा।

अब घर बैठकर ऐसे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें और एसबीआई मल्टी बैंकिंग सिस्टम से पेमेंट करें। इसके बाद अपनी सुविधा के मुताबिक एमएलओ में जाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करें।

अन्य सर्विसेज का भी ऐसे कर सकते है इस्तेमाल

  • इसी तरह का प्रोसेस ट्रांसफर ऑफ वीकल, डुप्लिकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, चेंज आफ एड्रेस, एनओसी, पेमेंट ऑफ रोड टैक्स, फिटनेस फीस, ऑनलाइन अलॉटमेंट ऑफ फैंसी नंबर के लिए भी होगा।
  • पहले फैंसी नंबर के लिए ड्राफ्ट जमा करवाना पड़ता था और फिर लेटर लेने के लिए भी अथॉरिटी आना पड़ता था। अब फैंसी नंबर से जुड़ा ऑफिस बंद कर दिया गया है।

जल्द ही सभी सर्विसेज हो जाएंगी ऑनलाइन

  • ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा कि 8 सर्विसेज की शुरुआत के साथ अभी ऑनलाइन सिस्टम का काम आधा हुआ है।
  • जल्द ही 100 फीसदी सर्विसेज ऑनलाइन कर दी जाएंगी।
  • लोगों को ट्रांसपॉर्ट अथॉरिटी न आना पड़े इसकी व्यवस्था की जा रही है।
  • ऑनलाइन सिस्टम के बाद लोगों को केवल ड्राइविंग टेस्ट और गाड़ी की फिटनेस के लिए आना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement