Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 1 अप्रैल से SBI सहित विभिन्‍न बैंकों ने रखी मिनिमम ऐवरेज बैलेंस की शर्त, जानिए पेनाल्‍टी से बचने के क्‍या हैं तरीके

1 अप्रैल से SBI सहित विभिन्‍न बैंकों ने रखी मिनिमम ऐवरेज बैलेंस की शर्त, जानिए पेनाल्‍टी से बचने के क्‍या हैं तरीके

1 अप्रैल से SBI सहित विभिन्‍न बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए मंथली ऐवरेज बैलेंस की शर्त रख दी है। जानिए, पेनाल्‍टी से बचने के क्‍या हैं तरीके।

Manish Mishra
Updated on: April 01, 2017 16:55 IST
1 अप्रैल से SBI सहित विभिन्‍न बैंकों ने रखी मिनिमम ऐवरेज बैलेंस की शर्त, जानिए पेनाल्‍टी से बचने के क्‍या हैं तरीके- India TV Paisa
1 अप्रैल से SBI सहित विभिन्‍न बैंकों ने रखी मिनिमम ऐवरेज बैलेंस की शर्त, जानिए पेनाल्‍टी से बचने के क्‍या हैं तरीके

नई दिल्‍ली। नया वित्‍त वर्ष शुरू होते ही यानि 1 अप्रैल से SBI सहित विभिन्‍न बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए ऐवरेज मंथली बैलेंस की शर्त रख दी है। मतलब अगर आप अपने बैंक खाते में ऐवरेज मंथली बैलेंस नहीं रखते हैं तो आपको पेनाल्‍टी देनी होगी। SBI के खाते के मामले में ऐवरेज मंथली बैलेंस की राशि 5,000 रुपए है। ऐसे ही अन्‍य बैंकों ने भी मिनिमम बैलेंस की राशि तय कर दी है।

यह न भूलें कि HDFC और ICICI बैंक कम बैलेंस होने पर 150 से 600 रुपए तक पेनाल्टी वसूलते हैं। सभी बैंक अपनी ब्रांच की कैटेगरी के हिसाब से मिनिमम बैलेंस तय करते हैं।

यह भी पढ़ें :58 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा ESIC मेडिकल कवर

ये रहा मिनिमम बैलेंस का गणित

बैंक हमेशा ऐवरेज मंथली बैलेंस का हिसाब रखते हैं। मान लीजिए जिस बैंक में आपका अकाउंट है वहां 10,000 रुपए मंथली ऐवरेज बैलेंस रखना है। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि अकाउंट में हर वक्त 10 हजार रुपए होना जरूरी है। आप उससे कम बैलेंस रखकर भी पेनाल्टी से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें : इस म्‍यूचुअल फंड ने 1 साल में दिया है 60% से ज्‍यादा रिटर्न, आपके पास भी है अच्‍छा रिटर्न पाने का अवसर

अगर बैंक ने मिनिमम बैलेंस की लिमिट 5,000 रुपए रखी है। डेली मंथली ऐवरेज 5,000 रुपए महीने के अंत में होना चाहिए। मान लीजिए, आपके अकाउंट में किसी एक दिन 1.5 लाख रुपये हैं। तो इसका सीधा मतलब है कि पूरे महीने का ऐवरेज मंथली बैलेंस उस दिन के जरिए पूरा हो जाएगा। दरअसल, अगर बैंक एक महीने में 30 दिन के आधार पर कैलकुलेशन करेगा, तो वह 5000 रुपए के ऐवरेज बैलेंस के आधार पर 1.5 लाख रुपए होगा। ऐसे में एक दिन के बाद अगर यह पूरा पैसा निकाल भी लेते हैं तो पूरे महीने बाकी दिन अकाउंट में जीरो बैंलेंस होने पर भी आपको पेनाल्‍टी नहीं देनी पड़ेगी।

आज हम आपको बताएंगे कि मिनिमम ऐवरेज बैलेंस की पेनाल्‍टी से बचने के लिए आपको क्‍या नीति अपनानी चाहिए।

FD करवाने पर कुछ बैंक देते हैं राहत

कुछ बैंक अपने यहां Fixed Deposit (FD) करवाने वाले ग्राहकों को सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस की शर्त नहीं रखते हैं। HDFC बैंक अपनी ग्रामीण शाखाओं के ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर ऐसी सुविधा देता है। वैसे इन सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस बैंक ने 10,000 रुपए तय की हुई है। अगर कोई सेविंग अकाउंट का ग्राहक कम से कम एक साल के लिए 10,000 रुपए की FD करवाता है तो उसे मिनिमम बैलेंस बरकरार नहीं रखने की छूट मिल जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement