![Dearness allowance increased for Haryana employees](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Dearness allowance increased for Haryana employees
नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिये संशोधित वेतनमान पर महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत वृद्धि की सोमवार को घोषणा की। यह एक जुलाई 2018 से लागू माना जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के अनुरूप डीए 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत किया है। राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के मुताबिक महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी से चालू वित्तवर्ष 2018-19 के दौरान राज्य सरकार के खजाने पर अतीरिक्त 182.80 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।
हरियाणा से पहले पिछले महीने केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने भी महंगाई भत्ते को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत किया था और वह बढ़ोतरी भी पहली जुलाई से लागू हो गई है, केंद्र सरकार के फैसले से 48.41 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशन भोगियों को लाभ पहुंचेगा।