Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अब हिंदी सहित 11 भाषाओं में बनाइए अपनी Email ID, iPhone और Android पर डाउनलोड करें Datamail ऐप

अब हिंदी सहित 11 भाषाओं में बनाइए अपनी Email ID, iPhone और Android पर डाउनलोड करें Datamail ऐप

Datamail ने भाषाई Email ID की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत 8 भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेजी और 3 विदेशी भाषाओं में Email ID बनाने की सुविधा होगी।

Manish Mishra
Published : October 19, 2016 12:47 IST
अब हिंदी सहित 11 भाषाओं में बनाइए अपनी Email ID, iPhone और Android पर डाउनलोड करें Datamail ऐप
अब हिंदी सहित 11 भाषाओं में बनाइए अपनी Email ID, iPhone और Android पर डाउनलोड करें Datamail ऐप

नई दिल्‍ली। Infosys समूह की कंपनी डेटा एक्सजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने ‘Datamail’ नाम से दुनिया के पहले फ्री भाषाई Email ID की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत 8 भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेजी और 3 विदेशी भाषाओं – अरबी, रूसी और चीनी में Email ID बनाने की सुविधा होगी। आने वाले समय में डेटा एक्सजेन टैक्नोलॉजीज़ की तरफ से 22 भाषाओं में नि:शुल्क Email सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। Datamail Android या iOS के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : इन टिप्स के जरिए 3G स्मार्टफोन में चलाएं Reliance Jio 4G सिम, बस करना होगा ये काम

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

Untitled-1 (25)IndiaTV Paisa

Capture2 (9)IndiaTV Paisa

Capture3 (10)IndiaTV Paisa

capture4IndiaTV Paisa

नि:शुल्‍क है Datamail

  • डेटा एक्सजेन टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर व CEO डॉ. अजय डाटा ने बताया कि IAMAI की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड वाइड वेब पर भारतीय भाषाओं के अकाउंट सिर्फ 0.1 प्रतिशत हैं।
  • दूसरी तरफ 89 प्रतिशत आबादी ऐसी है जो गैर-अंग्रेजी भाषी है और जिसे इंटरनेट पर Email के जरिए अंग्रेजी में संवाद करने बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
  • इसीलिए सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन और मेक इन इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुए डेटा एक्सजेन टैक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने ‘Datamail’ के नाम से पहली नि:शुल्क भारतीय Email सेवा की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें : तीन महीने में पहली बार बिके 3.5 करोड़ Smartphone, Reliance Jio के कारण चौथे स्‍थान पर आया LYF

आठ क्षेत्रीय भाषाओं में बना सकते हैं मेल आईडी

  • इस सेवा में देशभर के लोगों को 8 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं और अंग्रेजी में -मेल आईडी बनाने की सुविधा होगी।
  • इस तरह भारतीय नागरिकों को अपनी क्षेत्रीय भाषा में ईमेल के जरिए संवाद कायम करने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement