Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Coronavirus संकट के बीच Reliance Jio ने लॉन्‍च किया 251 रुपए में वर्क फ्रॉम होम रिचार्ज पैक

Coronavirus संकट के बीच Reliance Jio ने लॉन्‍च किया 251 रुपए में वर्क फ्रॉम होम रिचार्ज पैक

नए रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान की कीमत 251 रुपए है और इसे रिलायंस माईजियो एप पर वर्क फ्रॉम होम टैब के अंतरगत देखा जा सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 23, 2020 10:59 IST
Coronavirus : Reliance Jio launches new Work From Home prepaid recharge pack for Rs 251- India TV Paisa

Coronavirus : Reliance Jio launches new Work From Home prepaid recharge pack for Rs 251

नई दिल्‍ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कोरोना वायरस की वजह से वर्क फ्रॉम होम के लिए मजबूर लोगों की मदद के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान पेश किया है, जिसका नाम वर्क फ्रॉम होम रिचार्ज पैक है और इसकी कीमत 251 रुपए है। लाखों लोग इस समय कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपने-अपने घरों से ही काम करने को मजबूर हैं। इसके अलावा जियो ने एक 101 रुपए वाला 4जी डाटा वाउचर भी लॉन्‍च किया है, जो जियो ग्राहकों के मौजूदा प्‍लान की वैलेडिटी के साथ काम करेगा।

नए रिलायंस जियो प्रीपेड प्‍लान की कीमत 251 रुपए है और इसे रिलायंस माईजियो एप पर वर्क फ्रॉम होम टैब के अंतरगत देखा जा सकता है। नए जियो वर्क फ्रॉम होम प्‍लान के तहत, उपभोक्‍ताओं को 51 दिनों तक प्रतिदिन 2जीबी 4जी डाटा मिलेगा। 100 प्रतिशत उपभोग के बाद इंटरनेट की स्‍पीड घटकर 64केबीपीएस हो जाएगी। इस पैक में वॉयस कॉल या फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी।

इसके अलावा कंपनी ने मौजूदा जियो प्‍लान की वैलेटिडी के साथ 101 रुपए वाला 4जी डाटा वाउचर भी पेश किया है। 101 रुपए वाले प्‍लान में 12जीबी हाई-स्‍पीड डाटा और 1000 मिनट जियो टू नॉन-जियो वॉयस कॉल्‍स की सुविधा मिलेगी। प्‍लान की सीमा खत्‍म होने पर स्‍पीड घटकर 64केबीपीएस की हो जाएगी।  

रिलायंस जियो ने अपने कुछ चुनिंदा वाउचर प्‍लांस को अपग्रेड किया है, जिसमें अधिक डाटा और फ्री नॉन-जियो वॉयस कॉल मिनट उसी कीमत पर दिए जा रहे हैं। जियो सब्‍सक्राइर्ब्‍स 11, 21 या 51 रुपए का रिचार्ज करवा सकते हैं, जो क्रमश: 800एमबी डाटा और 75 मिनट जियो टू नॉन-जियो वॉयस कॉल, 2जीबी डाटा और 200 मिनट जियो टू नॉन-जियो वॉयस कॉल एवं 6जीबी डाटा और 500 मिनट जियो टू नॉन-जियो वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी।

इन 4जी मोबाइल डाटा प्‍लांस के अलावा, रिलायंस जियो भारत में विभिन्‍न जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्‍लांस भी उपलब्‍ध कराती है, जिनकी कीमत 699 रुपए से शुरू होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement