Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI दे रहा है सस्ते में घर, जमीन और गाड़ी खरीदने का बड़ा मौका, इसी हफ्ते है ये मेगा इवेंट

SBI दे रहा है सस्ते में घर, जमीन और गाड़ी खरीदने का बड़ा मौका, इसी हफ्ते है ये मेगा इवेंट

बैंक के इस मेगा इवेंट में प्रॉपर्टी से लेकर वाहन तक रखे जाएंगे। मेगा ई-ऑक्शन इंवेट 5 मार्च को होगा, इसके लिए ग्राहकों को पहले से कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 02, 2021 21:13 IST
सस्ते में घर और गाड़ी...

सस्ते में घर और गाड़ी लेने क मौका

नई दिल्ली। अगर आप घर जमीन या गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इस खबर पर नजर डालें। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस हफ्ते ही अपना मेगा इवेंट शुरू करने जा रहा है। जिसमें आपको अपने लिए कुछ शानदार डील मिल सकती है। तो जानिए इस मेगा इवेंट के बारे में।

क्या है एसबीआई का ये मेगा इवेंट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 5 मार्च 2021 को मेगा ई-ऑक्शन शुरू करने जा रहा है। बैंक के मुताबिक इस ई-ऑक्शन में आपको सस्ते में घर पाने का मौका मिल सकते है। ग्राहकों ई-ऑक्शन के जरिए इन के लिए बोली लगा सकते हैं

  •  कमर्शियल प्रॉपर्टी
  •  जमीन
  • प्लांट और मशीनरी
  • गाड़ियां

ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए क्या हैं नियम

  • ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करवानी होगी।
  • ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आप ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।
  • ब्रांच पर केवाईसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे।
  • नीलामी में हिस्सा लेने के लिए वैलिड डिजिटल सिग्नेचर जरूरी होगा।
  • ब्रांच पर EMD और KYC डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद ईमेल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएंगे। जिसकी मदद से आप किसी भी प्रॉपर्टी या व्हीकल के लिए बिड कर सकेंगे।  

कहां मिलेगी प्रॉपर्टी की जानकारी

ई-ऑक्शन की और ऑक्शन के लिए रखी गई प्रॉपर्टी की जानकारी आप इन वेबसाइट के जरिए भी जान सकते हैं। प्रॉपर्टी देश के अलग अलग हिस्सों में मौजूद है जिसके लिए बिड लगाई जा सकती है। बैंक ने इन सभी के लिए रिजर्व प्राइस रखे हैं। क्या

 

क्या है ये पूरी प्रक्रिया

बैंक अपने ग्राहकों को घर के कर्ज, वाहन के कर्ज या फिर बिजनेस के लिए कर्ज देते हैं। इसके बदले बैंक घर, वाहन या फिर कोई अन्य संपत्ति गिरवी रखते हैं। अगर ग्राहक कर्ज नहीं चुका पाता तो एक समयसीमा के बाद बैंक इन संपत्ति को बेच कर अपना कर्ज वसूलते हैं। बेहतर प्राइसिंग के लिए बैंक नीलामी का सहारा लेते हैं। कई बार ये संपत्ति किसी तेज बिडिंग के अभाव में ग्राहकों को काफी आकर्षक कीमत पर मिल जाती है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement