महंगे पेट्रोल डीजल ने सभी की नाक में दम कर रखा है। हर दिन कीमतों में वृद्धि के चलते एक साल में कीमतें 20 रुपये से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। ऐसे में हर कोई उन तरीकों की तलाश में है जिससे पेट्रोल डीजल पर होने वाले खर्च को कम किया जा सके। महंगे पेट्रोल को देखते हुए देश के अग्रणी निजी बैंक ICICI Bank ने तेल विपणन कंपनी HPCL के साथ मिलकर एक सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड से पेमेंट करने पर पेट्रोल डीजल की खरीदारी पर भारी छूट मिल रही है।
ICICI बैंक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस को ब्रांडेड कार्ड में पेट्रोल डीजल के साथ ही ग्राहकों को इलेक्ट्रिसिटी और मोबाइल बिल, डिपार्टमेंटल स्टोर, ई कॉमर्स पोर्टल आदि पर खास डिस्काउंट के साथ ही बेस्ट इन क्लास रिवॉर्ड और बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं।
क्या हैं फायदे
- कंपनी ने बताया है कि यदि आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम यानि एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर तेल खरीदते हैं तो आपको बिल पर 5 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त होता है।
- इलेक्ट्रिसिटी बिल या मोबाइल बिल के भुगतान पर 5 प्रतिशत पेबैक रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलता है।
- बिग बाजार और डीमार्ट से खरीदारी पर भी 5 प्रतिशत का पेबैक रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
- लोकल स्टोर से लेकर ईकॉमर्स प्लेटफार्म से सभी प्रकार की प्रोडक्ट कैटेगरी से शॉपिंग करने पर आपको हर 100 रुपये की खरीदारी पर 2 पेबैक पॉइंट मिलेंगे।
- यही नहीं इस कार्ड पर पहली बार 24 घंटे रोड साइड असिस्टेंस मिल रहा है।
- देश के हवाई अड्डों पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस भी मिलेगा
- अन्य लाभों में मूवी टिकट और डाइनिंग पर भी डिस्काउंट आफर किए जा रहे हैं।
- ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग या फिर आई मोबाइल एप के जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।