Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. BSNL ने 4 महीने बाद फिर लॉन्च किया ‘लूट लो’ ऑफर, दे रहा है 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट

BSNL ने 4 महीने बाद फिर लॉन्च किया ‘लूट लो’ ऑफर, दे रहा है 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट

BSNL ने 4 महीने बाद फिर से लूट लो ऑफर शुरू किया है, इस ऑफर के तहत महंगे मासिक प्लान पर ग्राहक को अधिकतम 10980 रुपए तक का फायदा मिलेगा।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : March 12, 2018 12:32 IST
BSNL postpaid subscribers
BSNL postpaid subscribers to get upto 60 percent discount under Loot Lo offer

नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, कंपनी ने करीब 4 महीने बाद अपने लूट लो ऑफर को फिर से लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत पोस्टपेड ग्राहकों को प्रीमियम प्लान्स पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, ऑफर 6 मार्च से शुरू हो गया है और 31 मार्च तक देशभर में लागू रहेगा। BSNL के मौजूदा और नए ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ मिल सकेगा। नए कनेक्शन पर सिम एक्टिवेशन चार्जिज भी नहीं देने होंगे। इससे पहले नवंबर 2017 में भी इस प्लान को लॉन्च किया गया था।

हालांकि पोस्टपेड ग्राहक इस ऑफर का लाभ तभी उठा सकेंगे जब वह 12, 6 या 3 महीने के लिए पहले रीचार्ज कराएंगे। 1525 रुपए के मासिक प्लान को 12 महीने के लिए रीजार्ज कराने पर 60 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा, यानि सालभर के लिए इस प्लान पर 18300 रुपए के बजाए ग्राहक की जेब पर सिर्फ 7320 रुपए का खर्च पड़ेगा और 10980 रुपए की बचत होगी। इसी तरह इस प्लान को अगर 6 महीने के लिए लेते हैं 45 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा और तो 9150 रुपए की जगह 5033 रुपए का बोझ आएगा, और तीन महीने के लिए प्लान लेने के लिए 30 प्रतिशत डिस्काउंट होगा और 4575 रुपए की जगह 3203 रुपए का खर्च आएगा।

1125 रुपए के प्लान पर भी 12 महीने के लिए 60 प्रतिशत, 6 महीने के लिए 45 प्रतिशत और 3 महीने के लिए 30 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि 799 और 725 रुपए के मासिक प्लान पर 12 महीने के लिए 50 प्रतिशत, 6 महीने के लिए 40 प्रतिशत और 3 महीने के लिए 25 प्रतिशत डिस्काउंट है। जैसे जैसे मासिक प्लान छोटी कीमत का होता जाता है वैसे-वैसे डिस्काउंट भी कम किया जा रहा है। 225 रुपए के मासिक प्लान को 12 महीने के लिए लेने पर 20 प्रतिशत, 6 महीने के लिए लेने पर 8 प्रतिशत और 3 महीने के लिए लेने र 4 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement