Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. BSNL ने पेश किया 'लूट लो' ऑफर, 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ दे रही है 5 गुना ज्यादा डाटा

BSNL ने पेश किया 'लूट लो' ऑफर, 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ दे रही है 5 गुना ज्यादा डाटा

BSNL ने ‘लूट लो’ ऑफर पेश किया है जिसके तहत यह अपने कस्‍टमर्स को 60 प्रतिशत डिस्‍काउंट के साथ-साथ कई प्‍लान्‍स में 5 गुना ज्‍यादा डाटा दे रही है।

Manish Mishra
Published : November 01, 2017 10:34 IST
BSNL ने पेश किया ‘लूट लो’ ऑफर, 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ दे रही है 5 गुना ज्यादा डाटा
BSNL ने पेश किया ‘लूट लो’ ऑफर, 60 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ दे रही है 5 गुना ज्यादा डाटा

नई दिल्ली। जियो जिस हिसाब से टेलिकॉम क्षेत्र में तहलका मचाया है उससे कस्‍टमर्स की चांदी हो गई है। दिग्‍गज कंपनियों के साथ-साथ सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी अब डाटा वार में कूद पड़ी है। BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए ‘लूट लो’ ऑफर पेश किया है जिसके तहत यह कंपनी अपने कस्‍टमर्स को 60 प्रतिशत डिस्‍काउंट के साथ-साथ कई प्‍लान्‍स में 5 गुना ज्‍यादा डाटा दे रही है। आज से यह प्‍लान बाजार में बाजार में उपलब्‍ध है और BSNL के पोस्‍टपेड उपभोक्‍ता इसका लाभ उठा सकते हैं।

BSNL का यह ‘लूट लो’ ऑफर इसके 7 पोस्टपेड प्लान- 225 रुपए, 325 रुपए, 525 रुपए, 725 रुपए, 799 रुपए, 1125 रुपए और 1525 रुपए पर मिलेगा। इसके अलावा कस्‍टमर्स को रिचार्ज करवाने पर 5 गुना ज्यादा डाटा मिलेगा। BSNL का यह ऑफर महीने के फिक्‍स्‍ड टैरिफ वाले सभी प्रीपेड प्लान पर उपलब्ध है। इस ऑफर के मुताबिक 99 रुपए, 149 रुपए और 225 रुपए के प्लान लेने वाले कस्‍टमर्स को क्रमश: 500 MB, 500 MB, और 3GB फ्री डाटा मिलेगा।

इसके अलावा 325 रुपए, 525 रुपए, 725 रुपए, 799 रुपए, 1,125 रुपए और 1,525 रुपए वाले टैरिफ प्लान लेने वाले यूजर्स को BSNL क्रमश: 7GB, 15GB, 30GB, 60GB, और 90GB फ्री डाटा दे रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement