नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी जीएसएम मोबाइल सेवाओं के तहत ग्राहकों के लिए एक नई पेशकश दी है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल के नए डेटा यूजर्स को कंपनी 2 जीबी मुफ्त डेटा उपलब्ध कराएगी। यह स्कीम 5 जनवरी से लागू कर दी गई है।
बीएसएनएल ने एक ईमेल में इस ऑफर पर विस्तृत जानकारी दी है। बीएसएनएल के मुताबिक यह ऑफर केवल नए बीएसएनएल जीएसएम डेटा यूजर्स के लिए 3 जी स्मार्टफोन के साथ है। ऐसे ग्राहकों को 2 जीबी फ्री डेटा 30 दिनों की वेलिडिटी के साथ दिया जाएगा। 30 दिनों की अवधि समाप्त होने के बाद ग्राहकों को टेलीकॉम ऑपरेटर से मोबाइल इंटरनेट का लुत्फ उठाने के लिए डेटा पैक या किसी अन्य प्लान चुनना होगा।
बीएसएनएल ने कहा कि नया प्रमोशनल ऑफर सरकार की डिजिटल इंडिया पहल पर आधारित है और उम्मीद है कि ऑफर की मदद से ग्राहकों को पहली बार इंटरनेट का अनुभव ले पाएंगे। इससे पहले कंपनी ने 499 रुपए के 2जी फीचर फोन डीटेल के साथ एक साल का पैक भी घोषित किया था। इस पर आपको फ्री कॉलिंग जैसी कई अन्य सुविधाएं दी गई थीं।