नई दिल्ली। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए अब सरकार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पूरी तरह से मैदान में आ गई है। कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक खास प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्रीपेड प्लान का नाम डेटा सुनामी रखा है। इस प्लान के तहत कंपनी 100 रुपए से कम में भी कम में डेढ़ GB डेटा उपलब्ध करा रही है।
आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं। BSNL ने यह प्लान 98 रुपए में उतारा है। इस प्लान के तहत बीएसएनएल के सभी ग्राहकों को फोन रिचार्ज करवाने पर हर रोज 1.5 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की रखी गई है। इस प्लान में ग्राहक को 1.5 जीबी हर दिन के हिसाब से 26 दिन में कुल 39 जीबी डेटा मिलेगा। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस प्लान के तहत आपको सिर्फ डेटा का ही लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं है। ऐसे में आप इससे सिर्फ मोबाइल पर कॉल नहीं कर पाएंगे।
कंपनी के मुताबिक इस प्लान में प्रीपेड ग्राहक को 1GB डेटा के लिए मात्र 2.51 रूपए देने पड़ रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले BSNL ने 118 रूपए का प्रीपेड प्लान पेश किया था। BSNL के इस 118 रूपए के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ 1GB डेटा की सुविधा 28 दिनों के लिए मिलती है। BSNL के इस प्लान में ग्राहक दिल्ली और मुंबई को छोड़कर रोमिंग के दौरान भी अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।