Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सिर्फ 3 रुपए में ऐसे बुक कराएं बिना इन्टरनेट के अपना ट्रेन टिकट, समझिए पूरा प्रोसेस

सिर्फ 3 रुपए में ऐसे बुक कराएं बिना इन्टरनेट के अपना ट्रेन टिकट, समझिए पूरा प्रोसेस

रेलवे लगातार अपनी सेवाएं बेहतर करती जा रही है। अब आप रेलवे स्टेशन और इंटरनेट के बिना भी आप ट्रेन की टिकट सिर्फ 3 रुपए में बुक कर सकते हैं।

Ankit Tyagi
Updated on: October 19, 2016 13:32 IST
सिर्फ 3 रुपए में ऐसे बुक कराएं बिना इन्टरनेट के अपना ट्रेन टिकट, समझिए पूरा प्रोसेस- India TV Paisa
सिर्फ 3 रुपए में ऐसे बुक कराएं बिना इन्टरनेट के अपना ट्रेन टिकट, समझिए पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। रेलवे लगातार अपनी सेवाएं बेहतर करती जा रही है। अब आप रेलवे स्टेशन और इंटरनेट के बिना भी आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे ने ऐसी कई सुविधाएं अपने यात्रियों के लिए दी हुई है। जिनका अक्सर लोगों पता नहीं होता है। इसीलिए paisa.khabarindiatv.com आपकों बताना जा रहा है कि वो आसान स्टेप जिनके जरिए आप घर में बैठे अपने स्मार्टफोन से एक मैसेज भेजकर मात्र 3 रुपए में टिकट बुक करवा सकते है और इसके लिए मात्र आपकों तीन रुपए एक मैसेज पर खर्च करने होंगे।

ये हैं पूरा प्रोसेस

  • अपने मोबाइल नंबर से 139 पर मैसेज भेजना होगा।
  • एक बार में 6 पैसेंजर की टिकट बुक कराई जा सकती है।
  • टिकट बुक करने के लिए 139 पर BOOK <Travel Date (DDMM) > (upto 6 passengers ) (अपनी पूरी डिटेल्स के साथ) मैसेज करें।
  • अब आपके पास एक मैसेज आएगा।
  • इसमें ट्रांजेक्शन आईडी, टिकट अमाउंट और सीट का जिक्र होगा।
  • पेमेंट के लिए IMPS भेजने को कहां जाएगा
  • टिकट का मोबाइल पेमेंट करते समय IMPS मेथड यूज कर सकते हैं।
  • IRCTC यूजर आईडी ही आपका IRCTC यूजर नेम होगा।
  • डिटेल वेरिफाइ होने के तुरंत बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।
  • इसके बाद आपके पास कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

तस्वीरों में देखिए इस शाही ट्रेन को

Maharajas' Express Train

1 (101)IndiaTV Paisa

4 (92)IndiaTV Paisa

3 (92)IndiaTV Paisa

5 (88)IndiaTV Paisa

6 (46)IndiaTV Paisa

8 (27)IndiaTV Paisa

11 (8)IndiaTV Paisa

9 (18)IndiaTV Paisa

12 (4)IndiaTV Paisa

13 (4)IndiaTV Paisa

ये हैं कैंसल करने का तरीका

  • आप चाहें तो 139 पर CAN भेजकर टिकट कैंसल भी करा सकते हैं।
  • साथ में PNR नंबर और IRCTC यूजर आईडी भी डालनी होगी।
  • ट्रैवल करते समय मोबाइल में SMS होना चाहिए। इसके प्रिंट आउट की जरूरत नहीं है।
  • मोबाइल से टिकट बुक कराने के लिए आपके पास IRCTC अकाउंट और ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा होना जरूरी है।

जरूरी बातें

  • टिकट बुक कराने से पहले चेक कर लें कि बैंक IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) सपोर्ट करता है या नहीं। अगर बैंक इसे सपोर्ट नहीं करता तो रिक्वेस्ट भेजकर जल्दी शुरू करवा लीजिए।
  • बैंक से मिलें MMID (मोबाइल मनी आइडिएंटीफाइर) और वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी नो करकें रख लें। इन नंबर्स से ही टिकट बुक होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement