नई दिल्ली।आईपीएल (IPL) सीजन-9 का आगाज हो गया है। आज से अगले डेढ़ महीने तक देश के 10 शहरों में हर दिन चौकों और छक्कों की बरसात होगी। हालांकि आईपीएल का टेलिकास्ट टीवी और मोबाइल पर भी होगा। लेकिन मैच का असली मजा दोस्तों के साथ स्टेडियम में है। अगर आप भी इस बार आईपीएल का मजा स्टेडियम में लेना चाहते हैं तो क्रिकेट स्टेडियम की विंडो में लाइन लगाने की जरूरत नहीं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है कि कहां से आप सभी आईपीएल मैच की एडवांस टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।
इन सालट्स से कर सकते हैं टिकट बुक
आईपीएल 2016 मैच की टिकट https://in.bookmyshow.com/sports/ और www.ticketgenie.in पर जाकर बुक कर सकते हैं। पहला मैच मुंबई इंडियन बनाम राइजिंग पुणे के लिए ऑनलाइन टिकट की शुरुआती कीमत 625 रुपए है। https://in.bookmyshow.com/sports/ और www.ticketgenie.in के अलावा आप https://www.iplt20.com/ पर जाकर बुक कर सकते हैं। इन साइट्स पर जाकर आप मैच का दिन और समय का अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं। साथ ही बुक करने से पहले मैच की टिकटों की कीमतें भी देख सकते हैं। https://in.bookmyshow.com/sports/ पर आप केवल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
फ्रेंचाइजी की साइट पर भी बुक करा सकते हैं टिकट
कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी टिकट बुकिंग की सर्विस शुरू की है। www.ticketgenie.in पर केवल रॉयल चैलेंग बैंगलुरु और कोलकता नाइट राइडर्स की ही टिकटें मिलेंगी। इन साइट्स पर जब आप जाएंगे तो आप अपनी सीट की पोजिशनिंग और चार्ज देख सकते है। अलग-अलग मैच के हिसाब से टिकट के पैसे भी अलग-अलग हैं। ऑनलाइन के अलावा आईपीएल की टिकटें जहां मैच आयोजित हो रहा है उन शहरों में रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगी। आप स्टेडियम जाकर भी वहां के बॉक्स ऑफिस से भी टिकट खरीद सकते हैं।
घर बैठे लेना है स्टेडियम जैसा मजा तो ये हैं 40 इंच वाले सस्ते LED TV
40 inch Led under 30,000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
51 दिनों में होंगे 60 मैच
आईपीएल 2016 में कुल 60 मैच होंगे जो 51 दिन तक चलेंगे। यह टूर्नामेंट देश के 10 शहरों में होगा जिनमें बंगलुरू, दिल्ली, मोहाली, पुणे, नागपुर, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट और रायपुर शामिल हैं।इस साल आईपीएल में दो नई टीम गुजरात लायन और राइजिंग पुणे सुपरजायंट शामिल है। जबकि दो टीम चैन्नई और राजस्थान पर बैन लगा हुआ है। आईपीएल 2016 में कुल 8 टीम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- खेल, मनोरंजन और बिजनेस का मेल है आईपीएल, करोड़ों रुपए का बना कारोबारी साम्राज्य