नई दिल्ली। बॉलीवूड के कई एक्टर्स 70 एमएम स्क्रीन पर अपने बेजोड़ एक्टिंग से ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी राज कर रहे हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पास भारत में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा भारत और देश से बाहर एंटरटेनमेंट का लंबा चौड़ा कारोबार है। वहीं स्टाइलिश स्टार ऋतिक रोशन का अपना फिटनेस ब्रांड है। आज इंडिया टीवी पैसा बनाने जा रहा है शाहररुख और ऋतिक की तरह दूसरे स्टार्स और उनके कारोबार के बारे में।
यह भी पढ़ें- Box office collection: लोगों का मनोरंजन पर बढ़ेगा खर्च, 2016-17 में बॉलीवुड को होगी 19,300 करोड़ से अधिक कमाई
शाहरुख खान
शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरनेटमेंट प्राइवेट लिमिडेट भारतीय मोशन पिक्चर प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है। ये कंपनी फिल्में प्रड्यूस करती है। कंपनी के पास 50 फीसदी स्टेक इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम कोलकता लाइट राइडर्स में है। शाहरुख के पास मैक्सिकन फैमिली एंटरटेनमेंट कंपनी किडजेनिया की भारतीय फ्रैंचाइजी में 26 फीसदी हिस्सेदारी है। विजुअल इफेक्ट्स, फिल्म प्रोडक्शन, स्पोर्ट्स, एजुटेनमेंट जैसे क्षेत्रों में अपना कारोबार फैला रखा है।
तस्वीरों में देखिए एक्टर्स और उनके बिजनेस
ACTORS AND THEIR BUSINESSES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- दिलवाले शाहरुख कमाई के मामले में भी बादशाह, फोर्ब्स लिस्ट में सलमान को पीछे छोड़ बने No.1
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने साल 2013 में फिटनेस वियर HRX लॉन्च किया था। एचआरएक्स एक्सक्लूजिवली ऑनलाइन फैशन पोर्टल मिंत्रा पर उपलब्ध था, लेकिन अब फिजिकल रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है। हालही में एचआरएक्स माउंटेन बाइक रेसिंग चैंपियिनशिप, एमटीबी हिमालय चैलेंज और हीरो इंडियन सुपर लीग की पुणे टीम के साथ भी सहयोगी है। आने वाले समय में और भी प्रोजक्ट्स लाने की योजना है।
फरहान अख्तर
इनकी म्यूजिक इंनोवेशन, पब्लिशिंग एंड टैलेंट डेवलपमेंट कंपनी है। फारआउट मीडिया भारत के म्यूजिक टैलेंट को प्रोत्साहित करती है। कंपनी के पास म्यूजिक लाइसेंसिंग, टैलेंट मैनेजमेंट और कंटेंट को मोनेटाइज करने की भी सेवाएं हैं।
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी एक स्मार्टबिजनेसमैन भी है। सुनील शेट्टी के पास रेस्टोरेंट्स और पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट के नाम से प्रोडक्शन हाउस है। दक्षिण भारत कर्नाटक के उडुपी में इनका रेस्त्रां है। शेट्टी की मुंबई में मिसचीफ के नाम से बुटीक चेन है। पूरे देश में इनकी फिटनेस सेंटर चेन भी है। साथ ही वेंचर एस2 रियल्टी नाम की रियल एस्टेट कंपनी भी है। रेस्त्रां, लाइफस्टाइल स्टोर की चेन के अलावा आलिम हकिम की हेयर सेलोन चेन में भी इनका स्टेक है।
गुल पनाग
एक्ट्रैस, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग ने मोबाइल फिटनेस स्टार्टअप शुरु किया है जिसका नाम मोबिफिट (MobieFit) है। इसे साल 2015, गोवा में लॉन्च किया था। इस स्टार्टअप ने बैंगलुरु की आधारित मेडी असिस्ट से स्ट्रेटिजिक निवेश में 10 लाख डॉलर हासिल किए हैं।