Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इस App से जिंदगीभर करें Free में कॉलिंग, ये है पूरा प्रोसेस

इस App से जिंदगीभर करें Free में कॉलिंग, ये है पूरा प्रोसेस

टेलीकॉम कंपनियां Free कॉलिंग ग्राहकों के जरिए ग्राहकों को लुभा रही है। पर क्या आप जानते है कि कुछ ऐप ऐसे हैं जिन्हें डाउनलोड करके फ्री कॉलिंग की जा सकती है।

Ankit Tyagi
Updated : February 13, 2017 13:05 IST
इस App से जिंदगीभर करें Free में कॉलिंग, ये है पूरा प्रोसेस
इस App से जिंदगीभर करें Free में कॉलिंग, ये है पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियां लगातार फ्री (Free) कॉलिंग के जरिए ग्राहकों को लुभाने को लुभा रही है। पर क्या आप जानते है कि कुछ ऐप (App) ऐसी है  जिन्हें डाउनलोड करके आप जिदंगी भर फ्री कॉलिंग का फायदा उठा सकते है। आइए जानते है इस एप के बारे में….

यह भी पढ़े: Jio ला रही मेगा प्लान, अन्य टेलीकॉम ग्राहकों को भी मिलेगी FREE इंटरनेट सर्विस!

ऐसे करें FREE में कॉलिंग

ये हैं पूरा प्रोसेस

  • Google play store पर FREE BLUETOOTH WALKEI TAKEI एप डाउनलोड करनी होगी।
  • ऐप को ओपन करें, इसमें ऊपर की ओर वाई-फाई और सर्चिंग का लोगो नजर आएगा।
  • अप आपको जिस स्मार्टफोन पर कॉल करना है उस पर यह ऐप डाउनलोड कर लें।
  • अब दोनों स्मार्टफोन को ब्लूटूथ ओपन कर आपस में कनेक्ट कर लें।
  • ऐप में ऊपर दिए गए वाई-फाई के लोगो या फिर सर्चिंग पर टैप करें।
  • इसके बाद ऐप में फोन में सेव ब्लूटूथ डिवाइस की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • अब दूसरे फोन में इसी एप पर उसके ब्लूटूथ पर टैप करें।
  • जैसे ही स्मार्टफोन पर घंटी जाने लगेगी वहां येलो कल आ जाएगा।
  • सामने वाले यूजर्स के कॉल अटेंड करने के बाद यहां पर ग्रीन कलर आ जाएगा।

यह भी पढ़े: पोस्टल बैंक में सिर्फ 100 रुपए में खुलवाए अकाउंट, ज्यादा इंटरेस्ट के साथ मिल रही है ये FREE सर्विस

कैसे काम करती है यह एप

  • ब्लूटूथ की एक फिक्स रेंज होती है। ये अधिकतम 100 मीटर के दायरे में काम करता है।
  • ऐसे में जब आप ब्लूटूथ से कॉलिंग करेंगे तब उसकी रेंज में रहना जरूरी है।
  • साथ ही, ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए ये ऐप दोनों स्मार्टफोन में होना जरूरी है।
  • इससे बात करने पर कोई चार्ज नहीं देना होता।
  • कुल मिलकर आप इस ऐप से दो स्मार्टफोन को वॉकी-टॉकी में कन्वर्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement