नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने 4 दिन की ब्लॉकबस्टर डेज नाम से सेल शुरू की है। यह सेल 24 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और यह 27 अप्रैल तक चलेगी। आपको बता दें कि हॉनर की यह सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.hihonor.com और ऑफलाइन स्टोर पर ही आयोजित की जा रही है। इस सेल में हॉनर की एक्सेसरीज पर 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस सेल में हॉनर 9लाइट 3जीबी, 32जीबी वेरिएंट को 10,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही यहां मोबीक्विक की ओर से इस फोन पर 10 प्रतिशत सुपरकैशबैक दिया जा रहा है, यह अधिकतम 1000 रुपए होगा। हॉनल ब्लॉकबस्टर डेज में हॉनर 7एक्स के 4जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट को 15,999 रुपए में बिक्री के लिए रखा गया है। इस फोन पर भी मोबीक्विक की ओर से न्यूनतम 10 प्रतिशत और अधिकतम 1000 रुपए का सुपर कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। हॉनर व्यू10 को यहां 29,999 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है।
हॉनर 9लाइट के स्पेसिफिकेशंस
हॉनर 9लाइट डुअल सिम और फेस अनलॉक फीचर से लैस है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित हॉनर 9 लाइट पर रन करता है। इसमें 5.65 इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर लगाया गया है। यह फोन 3जीबी और 4जीबी रैम के विकल्प में उपलब्ध है। इसमें इंटरनल स्टोरेज के रूप में 32 जीबी और 64जीबी का विकल्प मिलता है। इसमें डुअल रिअर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फ्रंट कैमरा भी डुअल सेटअप है, जिसमें 13मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है।
हॉनर 7एक्स के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 5.93 इंच फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी है और 3340 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। इसमें 16एमपी और 2एमपी का रिअर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।