नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के सस्ते अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान्स को टक्कर देने के लिए नए टैरिफ प्लान्स पेश किए हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ-साथ 1GB डाटा भी फ्री दिया जा रहा है। रिलायंस जियो के 149 रुपए वाले को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने 199 रुपए का प्लान पेश किया है। एयरटेल प्रीपेड के मौजूदा सभी ग्राहक इस नए टैरिफ प्लान का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए 178 रुपए का एक और प्लान पेश किया है।
यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो नहीं दे रही है अनलिमिटेड कॉल की सुविधा, एक दिन में अब मिलेगी सिर्फ 5 घंटे की फ्री कॉलिंग
एयरटेल के 199 रुपए वाले इस प्लान में ग्राहकों को 1GB डाटा 4G/3G/2G स्पीड पर दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा भी दी जाएगी। एयरटेल के 199 रुपए वाले इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। दूसरी तरफ, रिलायंस जियो के 149 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल ऑफर किया जा रहा है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालांकि जियो के इस प्लान में वॉयल कॉल की कोई लिमिट नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी हर दिन यूजर्स को 300 मिनट कॉल ऑफर करेगा। वहीं, 1200 मिनट की सीमा पूरे हफ्ते के लिए है।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज कटौती के बाद जानिए क्या है आपके शहर में इनके दाम?
एयरटेल ने नए ग्राहकों के लिए एक और प्लान पेश किया है जो 178 रुपए का है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 1GB डाटा 4G/3G/2G स्पीड पर दिया जाएगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल भी ऑफर की जा रही है। 178 रुपए वाला यह प्लान 28 दिन की वैधता के साथ पेश किया गया है। नए यूजर्स के लिए आने वाला यह ऑफर पहले और दूसरे रिचार्ज पर ही लागू होगा।