Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. घबराने की नहीं जरूरत, अगर आपके पास आ गया है नकली नोट तो ऐसे करें पहचान

घबराने की नहीं जरूरत, अगर आपके पास आ गया है नकली नोट तो ऐसे करें पहचान

इन दिनों सोशल मीडिया पर देश में 2000 करोड़ रुपए के नकली नोट आने की खबर खूब वायरल हो रही है। इसमें कहा गया है कि एक खास सिरिज के 1000 व 500 के नोट नकली हैं

Abhishek Shrivastava
Published : September 22, 2016 15:40 IST
घबराने की नहीं जरूरत, अगर आपके पास आ गया है नकली नोट तो ऐसे करें पहचान
घबराने की नहीं जरूरत, अगर आपके पास आ गया है नकली नोट तो ऐसे करें पहचान

नई दिल्‍ली। भारत में नकली करेंसी नोटों की भरमार है। इस समस्‍या से आम नागरिकों को परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर आवश्‍यक कदम उठाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर देश में 2000 करोड़ रुपए के नकली नोट आने की खबर खूब वायरल हो रही है। इसमें कहा गया है कि एक खास सिरिज के 1000 व 500 के नोट नकली हैं, हालांकि रिजर्व बैंक की साइट पर इस संबंध में कोई ताजा सर्कुलर नहीं है।

No

सोशल मीडिया पर एक फोटो भी है, जिसमें सरकारी बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए लगाई गई सूचना प्रदर्शित है। बैंकों में ग्राहकों को नोटिस के माध्यम से यह बताया जा रहा है की ‘भारतीय रिज़र्व बैंक के नए सर्कुलर के अनुसार 1000/-एक हजार के नोट की सीरीज संख्या 2AQ और 8AC के नोट कृपया स्वीकार न करें। करीब 2 करोड़ नकली नोट जिनकी वैल्यू 2000 करोड़ रुपए है, भारत में आ गए हैं। कृपया इसे ज्यदा शेयर कर लोगों/मित्रों तक पहुंचाए’।

नकली नोटों को पहचानने का यह है तरीका

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

  • आरबीआई के मुताबिक बीते के साल के दौरान पकडे गए नकली करेंसी नोटों की संख्या 20 गुना तक बढ़ी है।
  • देश में सबसे अधिक नकली नोट 1000 और 500 के करेंसी वाले हैं, जिन्हें पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश के माध्यम से भारत पहुंचाया जाता है।
  • नकली नोटों की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान का प्रयास बहुत पहले से ही किया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail