Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इन Tricks के जरिए Reliance Jio के ऑफर्स को ऐसे करें लाइफ टाइम फ्री

इन Tricks के जरिए Reliance Jio के ऑफर्स को ऐसे करें लाइफ टाइम फ्री

paisa.khabarindiatv आपको एक कुछ ऐसी Trick बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपने Jio सिम के 4G इन्टरनेट और कॉलिंग ऐसे को लाइफ टाइम फ्री कर सकते हैं।

Ankit Tyagi
Updated on: January 30, 2017 12:50 IST
इन Tricks के जरिए Reliance Jio के ऑफर्स को ऐसे करें लाइफ टाइम फ्री- India TV Paisa
इन Tricks के जरिए Reliance Jio के ऑफर्स को ऐसे करें लाइफ टाइम फ्री

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) का वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को खत्म होने वाला है। इस बात की घोषणा रिलायंस ने कर दी है, क्योंकि टेलीकॉम नियमों के मुताबिक 90 दिन से ज्यादा कोई भी कंपनी फ्री ऑफर्स नहीं दे सकती है। अब यूजर्स 31 दिसंबर तक जियो के वेलकम ऑफर्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे। ऐसे में paisa.khabarindiatv.com आपको एक कुछ ऐसी ट्रिक (Trick) बता रही है, जिसके जरिए आप अपनी जियो सिम के 4G इन्टरनेट और कॉलिंग को लाइफ टाइम के लिए बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सी है वो ट्रिक

स्टेप नंबर-1

Jio-spl-Image-1

सबसे पहले MyJio एप को ओपन करें और यहां पर वेलकम ऑफर की डेट देखें, जो 31 दिसंबर तक है।

स्टेप नंबर-2

Jio-spl-Image-2

अब आपको MyJio एप का पुराना वर्जन इन्स्टॉल करना होगा। इसके लिए पहले इस एप को अनइन्सटॉल करें।

स्टेप नंबर-3

Jio-spl-Image-3

MyJio एप का पुराना वर्जन इन्स्टॉल करने के लिए https://gifyu.com पर जाएं, इसका लिंक नीचे दिया गया है।

स्टेप नंबर-4

Jio-spl-Image-4

इस साइट से आपको पुराने वर्जन की Apk फाइल डाउनलोड हो जाएगी। इसे फोन में इन्सटॉल कर लें।

स्टेप नंबर-5

Jio-spl-Image-5

अब एप को ओपन करें। ये आपसे अपडेट करने के लिए पूछेगा, लेकिन अपडेट ना करके इसे बैक कर दें।

स्टेप नंबर-6

Jio-spl-Image-6

अब एप को फिर से ओपन कर Sign in करें। इसके लिए अपना जियो नंबर और पासवर्ड डालें।

स्टेप नंबर-7

Jio-spl-Image-7

आप देखेंगे कि एप में अनलिमिटेड एसेस टू डिजिटल लाइफ टिल का मैसेज दिखाई देगा।

नोट: इन Tricks को paisa.khabarindiatv.com प्रमाणित नहीं करता…यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है….

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement