Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Bank Holiday List: इस महीने 8 दिन बैंकों में रहेंगी छुट्टियां, यहां देखिए अप्रैल में बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट

Bank Holiday List: इस महीने 8 दिन बैंकों में रहेंगी छुट्टियां, यहां देखिए अप्रैल में बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट

अगर अप्रैल के महीने में आपको बैंक में कोई काम है, तो यह खबर आपके लिए है। संभव है कि आप जरूरी काम के लिए अगले 15 दिनों में बैंक जाए लेकिन बैंक बंद हो।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 13, 2021 12:43 IST
Bank Holiday List: इस महीने 8 दिन...

Bank Holiday List: इस महीने 8 दिन बैंकों में रहेंगी छुट्टियां, यहां देखिए अप्रेल में बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट 

अगर अप्रैल के महीने में आपको बैंक में कोई काम है, तो यह खबर आपके लिए है। संभव है कि आप जरूरी काम के लिए अगले 15 दिनों में बैंक जाए लेकिन बैंक बंद हो। दरअसल देश के विभिन्न हिस्सों में त्योहारों के चलते अप्रैल महीने में बैंकों की कई दिन छुट्टियां रहने वाली हैं। आपसे उम्मीद की जाती है कि आपको यदि कोई जरूरी काम है तो तुरंत जाकर ही अपना काम निपटा लें। नहीं तो दिक्कत हो सकती है। 

हम यह इस लिए कह रहे हैं क्योंकि बैंक में अगले 6 में से 5 दिनों तक कोई कामकाज नहीं होने वाला है। 13 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच देश के कई हिस्सों में बैंकों में छुट्टी रहेगी। ये अवकाश राष्ट्रीय आधार पर नहीं हैं बल्कि राज्यों के आधार पर हैं। 

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

कहां कहां है कब कब छुट्टी

  1. 13 अप्रैल- मंगलवार 13 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष की शुरुआत है। इस दिन नवरात्रि का पहला व्रत भी होता है, ऐसे में उत्तर भारत में कई राज्यों में छुट्टी हो सकती है। वहीं आज तेलुगु नव वर्ष है, बोहाग बिहू है, महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा है, पंजाब में वैशाखी है। 
  2. 14 अप्रैल- बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। साथ ही तमिलनाडु वार्षिक दिवस बोहाग बिहू मनाया जाता है वहीं चेईराओबा इत्यादि त्योहार भी इसी दिन पड़ रहे हैं। 
  3. 15 अप्रैल- गुरुवार को भी गुड़ी पड़वा, बोहाग बिहू, नवरात्रि का पहला दिन मनाया जाता है। वहीं यह दिन हिमाचल दिवस के ​रूप में भी मनाया जाता है। 
  4. 16 अप्रैल- इस दिन असम का प्रमुख त्योहार बोहाग बिहू मनाया जाता है। इस दिन गुवाहाटी में बैंक बंद रहते हैं। 
  5. 18 अप्रैल- इस दिन रविवार है। 
  6. 21 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार है। ऐसे में उत्तर भारत में ​कई जगह बैंक बंद हो सकते हैं। 
  7. 24 अप्रैल को चौथा शनिवार है। इस दिन बैंक बंद रहते हैं। 
  8. 25 अप्रैल को रविवार है साथ ही इस दिन महावीर जयंती है। जिसके मौके पर छुट्टी रहेगी। 

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट 

बैंक हॉलीडे कारण
13 अप्रैल तेलुगु नव वर्ष, बोहाग बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाखी, नवरात्री का पहला दिन अन्य क्षेत्रों में
14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती, तमिलनाडु वार्षिक दिवस, चेईराओबा इत्यादि त्योहार
15 अप्रैल गुरुवार (गुड़ी पड़वा, बोहाग बिहू, नवरात्रि का पहला दिन, हिमाचल दिवस)
16 अप्रैल बोहाग बिहू ( असम का त्योहार)
18 अप्रैल रविवार
21 अप्रैल रामनवमी
24 अप्रैल चौथा शनिवार 
25 अप्रैल रविवार (महावीर जयंती)

- मंगलवार- 






- चौथा शनिवार (बैंक बंद)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement