Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा, हर महीने खाते में आएंगे 5000 रुपये !

मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा, हर महीने खाते में आएंगे 5000 रुपये !

नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल में इस योजना की शुरुआत मई 2015 में की थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 10, 2021 15:57 IST
मोदी सरकार की इस स्कीम...
Photo:INDIA TV

मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा, हर महीने खाते में आएंगे 5000 रुपये !

केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों से लेकर किसानों और नौकरीपेशा से लेकर पेंशनभोगियों के लिए सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी स्कीमें चला हरी है। इन्हीं में से एक बेहद प्रचलित स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) है। यह स्कीम असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों एक तय पेंशन प्रदान करती है। अब आम लोग भी इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं। इस स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है। वह इस योजना में निवेश कर पेंशन का लाभ उठा सकता है।  

नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल में इस योजना की शुरुआत मई 2015 में की थी। इस योजना में आप जितना निवेश करते हैं उसी के आधार पर 60 साल की आयु के बाद से पेंशन मिलने लगती है। इस योजना के तहत जमाकर्ता को एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक पेंशन मिलता है। इस योजना में निवेश की एक मात्र शर्त पोस्ट आफिस में खाता है। यह मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू किया गया था। क्योंकि ऐसे कामगारों का पीएफ अकाउंट नहीं होता।

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

कैसे खोलें अटल पेंशन खाता

  • असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू की गई यह स्कीम बैंक या पोस्ट ऑफिस में शुरू की जा सकती है। इसके लिए आपका किसी भी जगह एक सेविंग अकाउंट का होना जरूरी है। 
  • दस्तावेज के तौर पर आप आधार कार्ड पेश कर सकते हैं। यह आपकी पहचान और पते दोनों के प्रमाण का कार्य कर देगा। 
  • संचार के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना भी जरूरी है।

ें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

कितना मिलता है फायदा 

  1. इस स्कीम में आपके निवेश के आधार पर पेंशन तय होती है। ऐसे में जो व्यक्ति जितनी कम उम्र में इस योजना में निवेश करेगा, उसे काफी कम निवेश में उतना ज्यादा पेंशन मिलेगा।
  2. अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने केवल 210 रुपये जमा करने होंगे और 60 साल की उम्र के बाद उसे 5000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगा।
  3. 18 साल के ही व्यक्ति को 1000 रुपये पेंशन पाने के लिए हर महीने केवल 42 रुपये ही जमा करने होंगे।
  4. 2000 रुपये का पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 84 रुपये जमा करने होंगे। 
  5. 3000 रुपये पेंशन प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति को 126 रुपये प्रति महीने 
  6. 4000 रुपये का पेंशन प्राप्त करने के लिए हर महीने 168 रुपये जमा करने होंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement