Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. क्‍या अधिक कीमत की वजह से नहीं खरीद पा रहे थे आप ये फोन, तो अब इनकी घट गई है प्राइस

क्‍या अधिक कीमत की वजह से नहीं खरीद पा रहे थे आप ये फोन, तो अब इनकी घट गई है प्राइस

पिछले एक महीने में भारत में सैमसंग से लेकर वीवो और ओप्‍पो से लेकर हॉनर तक ने अपने सबसे ज्‍यादा बिकने वाले स्‍मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 12, 2018 12:41 IST
smartphone - India TV Paisa
Photo:SMARTPHONE

smartphone

नई दिल्‍ली। पिछले एक महीने में भारत में सैमसंग से लेकर वीवो और ओप्‍पो से लेकर हॉनर तक ने अपने सबसे ज्‍यादा बिकने वाले स्‍मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। ऐसा नहीं है कि कंपनियों ने इनकी बिक्री बढ़ाने के लिए ऐसा किया है, बल्कि अधिक से अधिक लोगों तक अपने फोन पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। आज हम आपको यहां बताते हैं कि किस कंपनी ने अपने किस फोन की कीमत को कितना कम किया है।

वीवो वी9

चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन वीवो वी9 की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की है। कंपनी ने इसे मार्च 2018 में ही लॉन्‍च किया था, तब इसकी कीमत 22,990 रुपए थी। कटौती के बाद अब यह फोन 20,990 रुपए में मिल रहा है। इससे पहले कंपनी ने वीवो वी9 यूथ की कीमत में भी 1000 रुपए की कटौती की थी।

पर्ल ब्‍लैक, सेफायर ब्‍लू और शैंपेन गोल्‍ड कलर में आने वाला वीवो वी9 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिसका स्‍क्रीन रेज्‍योल्‍यूशन 2280x1080 पिक्‍सल है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्‍टाकोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर पर एड्रीनो जीपीयू के साथ रन करता है। यह 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वीवो वी9 में डुअल रिअर कैमरा है, जिसमें 16एमपी और 5एमपी के सेंसर्स हैं। फ्रंट कैमरा 24एमपी का है। इसमें फेस अनलॉक फीचर के साथ ही फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ फनटच ओएस 4.0 पर रन करता है। इसकी बैटरी 3260एमएएच की है।

ओप्‍पो एफ7

मार्च 2018 में ही लॉन्‍च होने वाले एक और फोन की कीमत घट गई है। ओप्‍पो ने अपने फ्लैगशिप फोन ओप्‍पो एफ7 की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की है। इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपए थी, जो घटकर अब 19,990 रुपए हो गई है। इसी प्रकार 26,990 रुपए में आने वाला 6जीबी रैम और 128जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 23,990 रुपए रह गई है।

ओप्‍पो एफ7 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.0 पर रन करता है। इसमें 64बिट ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर लगा हुआ है। ओप्‍पो एफ7 में एलईडी फ्लैश के साथ 16एमपी का रिअर कैमरा है, इसका फ्रंट कैमरा 25एमपी का है। यह फोन फेस अनलॉक फीचर से लैस है और इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्‍सी ए6 और ए6 प्‍लस  

दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ए6 के 4जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की है। इस कटौती के बाद यह फोन 21,990 रुपए की जगह 19,990 रुपए का हो गया है। ए6 प्‍लस की कीमत भी 25,990 रुपए से घटकर अब 23,990 रुपए रह गई है।

इसमें 5.6 इंच का एचडी प्‍लस सुपर एमोलेड इनफ‍िनिटी डिस्‍प्‍ले है, जिसका स्‍क्रीन रेज्‍यूलेशन 1480x720 पिक्‍सल है। ऑक्‍टाकोर एक्‍सीनॉस 7870 प्रोसेसर वाले इस फोन में 16एमपी का रिअर कैमरा है। सेल्‍फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करता है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्‍सी जे6

सैमसंग ने अपने बजट स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी जे6 की कीमतों में 500 रुपए की कटौती की है। कंपनी ने मई में इसे 13,990 रुपए में लॉन्‍च किया था, लेकिन अब इसकी नई कीमत 13,490 रुपए है। इसके 4जीबी वेरिएंट की कीमत भी 16,490 रुपए से घटाकर 15,990 रुपए कर दी गई है।

इसमें 5.6 इंच का सुपर एमोलेड इनफ‍िनिटी डिस्‍प्‍ले है, जिसका स्‍क्रीन रेज्‍यूलेशन 1480x720 प‍िक्‍सल और आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18.5:9 है। इसमें 1.6गीगाहर्ट्ज ऑक्‍टाकॉर एक्‍सीनॉस 7870 चिपसेट है। इसमें 13एमपी का रिअर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश और एफ/1.9 अपर्चर के साथ आता है। सेल्‍फी के लिए इसमें 8एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन में फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर बैक पैनल पर है और यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करता है। 

हॉनर 7एक्‍स

हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने अपने फ्लैगशिप फोन हॉनर 7 एक्‍स की कीमत में कटौती की है। सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ फेस अनलॉक फीचर से लैस यह फोन अब 11,999 रुपए में मिल रहा है, जबकि इस फोन को 12,999 रुपए में लॉन्‍च किया गया था। इसके 64जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए से घटकर अब 14,999 रुपए कर दी गई है। कंपनी ने इसमें नए बदलाव किए हैं, जिसमें लॉक नेवीगेशन, राइड मोड, एआर लेंस फीचर और पेटीएम शॉर्टकट प्रमुख हैं।  

हॉनर 7एक्‍स में 5.93 इंच का फुल एचडी प्‍लस कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले है, जो 18:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ आता है। 7.0 नूगा आधारित ईएमयूआई 5.1 पर रन करने वाला यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और इसमें ऑक्‍टाकॉर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 3340 एमएएच की है। इसमें 16एमपी और 2एमपी का डुअल रिअर कैमरा है, जबकि सेल्‍फी कैमरा 8एमपी का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement