Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Amazon पर शुरू हुई 48 घंटे तक चलने वाली Prime Day Sale, जानिए किस पर मिल रहा है कितना डिस्‍काउंट

Amazon पर शुरू हुई 48 घंटे तक चलने वाली Prime Day Sale, जानिए किस पर मिल रहा है कितना डिस्‍काउंट

प्रत्येक दो घंटों में आयोजित होने वाली फ्लैश सेल में स्मार्टफोंस, टीवी, लार्ज एप्लायंसेस, फर्नीचर, हेडफोंस, वीडियो गेम्स और टॉयज पर टॉप डील्स पेश की जा रही हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 06, 2020 10:31 IST
 Amazon Prime Day sale 2020 begins, know about best deals
Photo:DESIDIM

 Amazon Prime Day sale 2020 begins, know about best deals

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर प्राइम मेंबर्स के लिए दो दिन तक चलने वाली प्राइम डे सेल की शुरुआत हो चुकी है। 6 व 7 अगस्‍त को अमेजन पर ग्रेट डील्‍स, न्‍यू प्रोडक्‍ट लॉन्‍च, ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट और अन्‍य का  लुत्‍फ उठाया जा सकता है। प्राइम मेंबर्स को स्‍मार्टफोंस, कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, टीवी, एप्‍लायंसेस, अमेजन डिवाइसेस, फैशन एंड ब्‍यूटी, होम और किचन, फर्नीचर, दैनिक आवश्‍यक वस्‍तुओं और अन्‍य पर हजारों डील्‍स और ऑफर्स मिल रहे हैं। प्रत्‍येक दो घंटों में आयोजित होने वाली फ्लैश सेल में स्‍मार्टफोंस, टीवी, लार्ज एप्‍लायंसेस, फर्नीचर, हेडफोंस, वीडियो गेम्‍स और टॉयज पर टॉप डील्‍स पेश की जा रही हैं। यदि आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो केवल 129 रुपए प्रति माह के सब्‍सक्रिप्‍शन पर आप इसे हासिल कर सकते हैं।

सैमसंग, प्रेस्टीज, इंटेल, फैबइंडिया,डाबर, वोल्‍टास, गोदरेज,जाबरा, टाइटन, मैक्स फैशन, जेबीएल, व्हर्लपूल, फि‍लिप्स, बजाज, ऊषा, डेकैथलॉन,  हीरो साइकिल, यूरेका फोर्ब्‍स, स्ली‍पवेल, लोरियाल पेरिस, वन प्लस, आईएफबी, माइक्रोसॉफ्ट एक्स बॉक्‍स, एडि‍डास, शाओमी, बोट, बोरोसिल, मिल्टन, सोनी और अन्य टॉप ब्रांड्स के 300 से अधिक नए प्रोडक्ट्स इस सेल के दौरान लॉन्‍च होंगे।

एचडीएफसी बैंक डेबि‍ट और क्रेडिट कार्ड एवं ईएमआई भुगतान पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी यहां दिया जा रहा है। इतना ही नहीं प्राइम डे पर अमेजन पे के साथ दैनिक आवश्‍यक वस्‍तुओं के भुगतान और खरीदारी पर 2000 रुपए से अधिक के रिवार्ड प्‍वॉइंट्स भी मिल रहे हैं। अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के साथ प्राइम डे खरीदारी पर 5 प्रतिशत रिवार्ड प्‍वॉइंट्स और 5 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट का फायदा दिया जा रहा है।

टॉप ब्रांड्स के मोबाइल्‍स और एक्‍सेसरीज पर 40% तक डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। प्रीमियम स्‍मार्टफोंस 1665 रुपए/माह की नो कॉस्‍ट ईएमआई पर उपलब्‍ध कराए गए हैं। टॉप ब्रांड्स पर मिल रहा है 13,500 रुपए तक का एक्‍सचेंज लाभ। वनप्‍लस पर 4000 रुपए तक की छूट के अलावा शाओमी पर 7000 रुपए और सैमसंग एम सीरीज स्‍मार्टफोंस पर 6 माह तक की नो कॉस्‍ट ईएमआई जैसे ऑफर पेश किए गए हैं।

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और एक्‍सेसरीज पर 60% तक छूट दी जा रही है। इसके अलावा एयर कंडीशनर्स पर 40%, रेफ्रीजरेटर्स पर 40%, वॉशिंग मशीन नो कॉस्‍ट ईएमआई पर और माइक्रोवेव 45% तक छूट के साथ पेश किए गए हैं। स्‍मार्ट टीवी पर यहां 60% तक डिस्‍काउंट मिल रहा है।

इतना ही नहीं कपड़ों, फुटविय, वॉचेज, लगेज और बैकपैक्‍स एवं सनग्‍लासेस पर भी 70 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट यहां दिया जा रहा है। किचन एप्‍लायंसेस, कुकवेयर और डाइनिंग, होम डेकोर आदि पर भी 70 प्रतिशत तक की भारी छूट मिल रही है। विभिन्‍न ब्रांड्स के फर्नीचर पर भी यहां 70 प्रतिशत डिस्‍काउंट के साथ पेश किए गए हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement