नई दिल्ली। गर्मी में घर पर नया एसी, फ्रिज या टीवी लाना है या फिर अपने लिए मोबाइल फोन खरीदना है। अब सब कुछ खरीदना बेहद आसान हो गया है। देश की प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन आपके लिए खास ईएमआई फेस्ट लेकर आया है। यह ईएमआई फेस्ट 14 अप्रैल से शुरू हो गया है। वहीं यह ऑफर 20 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस ईएमआई फेस्ट में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स और होम एप्लाइंसेज़ के अलावा फर्नीचर आदि की रेंज को शामिल किया गया है। इस ईएमआई फेस्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां विभिन्न प्रोडक्ट को आप नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप सिर्फ ईएमआई पर ही प्रोडक्ट नहीं खरीदेंगे बल्कि यहां आपको ये प्रोडक्ट बिना किसी अतिरिक्त ब्याज या प्रोसेसिंग फीस के भी मिलेंगे।
ऑफर की प्रमुख शर्तों की बात करें तो यहा पर आपको कम से कम 7000 रुपए की खरीदारी करनी होगी। यहां पर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की ओर से 10 फीसदी का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। यह कैशबैक ईएमआई पर प्रोडक्ट खरीदने पर ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत आपको अधिकतम 1500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यानि कि आप यदि 15000 से अधिक का सामान खरीदते हैं तो आपको अधिकतम कैशबैक 1500 रुपए का ही मिलेगा।
इस ऑफर विभिन्न कैटेगरी के तहत ईएमआई पर प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां पर मोबाइल फोन को आप ईएमआई विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। यहां फोन की ईएमआई 313 रुपए से शुरू हो रही है। इसके अलावा एलईडी टीवी भी इस फेस्ट में शामिल किए गए हैं। एलईडी की ईएमआई 1100 रुपए प्रति माह से शुरू हो रही है। वहीं एसी और फ्रिज जैसे लार्ज अप्लाइंसेस भी इस ऑफर के तहत शामिल किए गए हैं। इन लार्ज अप्लाइंसेस की मासिक किश्तें 999 रुपए से शुरू हैं।
इसके अलावा आपको लैपटॉप खरीदना है तो वह भी आप 872 की शरुआती किश्तों के साथ इसे खरीद सकते हैं। फर्नीचर पर भी ईएमआई की रेंज 517 रुपए से शुरू होती है। यहां पर कूलर जैसे दूसरे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पर भी ईएमआई का विकल्प मिल रहा है इसकी रेंज 1100 रुपए प्रति माह की दर से शुरू होती है। वहीं डीएसएलआर कैमरों की रेंज 2332 रुपए की ईएमआई से शुरू है। टैबलेट और स्टोरेज डिवाइस की रेंज 970 रुपए प्रतिमाह की ईएमआई पर और पीसी एक्सेसरीज भी 670 रुपए की शुरुआती ईएमआई पर उपलब्ध हैं। यहां गेमिंग कंसोल को भी 2416 की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं।