Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Amazon Great Indian Festival सेल का हुआ आगाज, 20,000 से कम में 1.5 टन स्प्लिट AC, मोबाइल फोन भी सस्ते

Amazon Great Indian Festival सेल का हुआ आगाज, 20,000 से कम में 1.5 टन स्प्लिट AC, मोबाइल फोन भी सस्ते

डिस्काउंट के अलावा अमेजन के डिजिटल वॉलेट Amazon Pay से पेमेंट करने पर 15% कैशबैक भी दिया जा रहा है, सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10% कैशबैक

Manoj Kumar @kumarman145
Published : October 04, 2017 10:18 IST
Amazon Great Indian Festival सेल का हुआ आगाज, 20,000 से कम में 1.5 टन स्प्लिट AC, मोबाइल फोन भी सस्ते
Amazon Great Indian Festival सेल का हुआ आगाज, 20,000 से कम में 1.5 टन स्प्लिट AC, मोबाइल फोन भी सस्ते

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) की इस सीजन की दूसरी सेल का आगाज आग से हो गया है। Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान कंपनी की तरफ से कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। एसी, फ्रीज, टेलिविजन, मोबाइल फोन, कपड़े और रोजमर्रा के इस्तेमाल की कई चीजों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के अलावा सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी कैशबैक और अमेजन के डिजिटल वॉलेट Amazon Pay से पेमेंट करने पर 15 फीसदी कैशबैक भी दिया जा रहा है।

अगर इस त्योहार के समय आप अपने लिए एसी खरीदने कीयोजना बना रहे हैं तो आपके लिए इस सेल में काफी अच्छी डील मिल सकती है। केनस्टार का 1.5 टन का स्प्लिट एसी सिर्फ 19,990 रुपए मे दिया जा रहा है। कैरियर के 1.5 टन के स्प्लिट एसी पर 15,000 रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट है और इसे 32,900 रुपए में बेचा जा रहा है। वोल्टास का 1 टन 5 स्टार स्प्लिट एसी 25,990 रुपए में दिया जा रहा है।

एसी के अलावा होम एप्लाइंसेज में टेलिविजन, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, माइक्रोवेव और होम मेकर पर भी कई तरह के भारी डिस्काउंट हैं। इनके अलावा मोबाइल फोन पर भी कई तरह के डिस्काउंट है, एप्पल का iPhone SE 32 GB 18,999 रुपए मे दिया जा रहा है जबकि 16 जीबी वाला iPhone 5S 16,499 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा iPhone 6 32 GB 20,999 रुपए में, iPhone 7 32 GB (Black) 39,999 रुपए, iPhone 8 64 GV (Silver) 70% जियो बायबैक के साथ 64,000 रुपए और iPhone 8 Plus 256 GB 70% जियो बायबैक ऑफर के साथ 86,000 रुपए मे दिया जा रहा है। 5-10 हजार रुपए की कीमत में सैमसंग, Mi, नोकिया जैसे ब्रांड्स के कई शानदार फोन भी मिल रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement