नई दिल्ली। एयरटेल (Airtel), जियो (Jio), बीएसएनएल (BSNL) और वोडाफोन आइडिया (Vi) 300 रुपये से कम के प्रीपेड प्ला न की पेशकश करते हैं, जिनमें उपभोक्ताओं को 2जीबी तक का डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा इनमें कॉलिंग और स्ट्रीेमिंग बेनेफिट्स भी मिलते हैं। बीएसएनएल ने पिछले महीने अपने 249 रुपये वाले फर्स्ट रिचार्ज कूपन में मिलने वाले बेनेफिट्स को संशोधित किया है। अब इस प्लान में 60 दिन की वैलेडिटी के साथ डेली 2जीबी डाटा मिल रहा है। जियो अपने 199 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5जीबी और 249 रुपये वाले प्लान में डेली 2जीबी डाटा ऑफर कर रही है। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 300 रुपये से कम में 1.5जीबी व 2जीबी डेली डाटा की पेशकश कर रहे हैं।
Jio 199 प्लान: 199 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है और इसमें कुल 42जीबी डाटा मिलता है। यूजर्स को डेली 1.5जीबी हाईस्पीड इंटरनेट मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड घरेलू नेटवर्क पर कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। जियो एप्स का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio 249 प्लान: यदि उपभोक्ता 50 रुपये अधिक खर्च कर सकते हैं जो जियो उन्हें 2जीबी डेली डाटा प्लान की पेशकश कर रही है। इस प्रीपेड प्लान की वैधता अवधि 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को जियो से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड घरेलू कॉल्स की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस और जियो एप्स का फ्री सब्ससक्रिप्शीन भी मिलता है।
एयरटेल 249 रुपये, 279 रुपये, 289 रुपये और 299 रुपये के प्रीपेड प्लान की पेशकश करती है, जिनमें डेली 1.5जीबी डाटा और 28 दिन की वैलेडिटी मिलती है। सभी प्लाशन में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100एसएमएस प्रतिदिन और अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री एक्से्स मिलता है। 289 रुपये वाले प्ला न में जी5 प्रीमियम का एक माह का सब्सएक्रिप्शलन फ्री मिलता है। इन सभी प्लांन में एयरटेलएक्साट्रीम का फ्री सब्सरक्रिप्शएन, फ्री हेलो ट्यून्स और विंक म्यूंजिक अतिरिक्तम लाभ के रूप में मिलते हैं।
वोडाफोन आइडिया 249 प्लान: इस प्रीपेड प्लापन में उपभोक्ताशओं को 28 दिन की वैलेडिटी के साथ डेली 1.5जीबी डाटा मिलता है। इस प्लाकन में अनलिमिटेड कॉल्स् और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा इसमें वीआई मूवीज और टीवी का फ्री एक्सेरस भी मिलता है। कंपनी ने हाल ही में वायकॉम18 के साथ भागीदारी की है जिसके तहत उपभोक्ताफओं को वूट सिलेक्टू का फ्री एक्सेोस दिया जा रहा है। इस प्ला न को यूजर्स यदि एप के जरिये रिचार्ज कराते हैं तो उन्हेंल अतिरिक्ते 5जीबी के साथ वीकेंड डाटा रोलओवर भी मिलता है।
BSNL 249 प्लान: बीएसएनएल ने हाल ही में अपने उपभोक्ताओं को 2जीबी डेली डाटा प्रदान करने के लिए अपने 249 रुपये वाले फर्स्टए रिचार्ज प्रीपेड प्लान में संशोधन किया है। इसके 298 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में उपभोक्ता्ओं को डेली 1जीबी डाटा मिलता है। 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को एक फिर से संशोधित किया गया है और अब इसमें 60 दिनों की वैधता के साथ डेली 2जीबी डाटा उपलब्धड कराया जा रहा है। बीएसएनएल के 298 रुपये वाले प्रीपेड प्लाडन की वैधता अवधि 56 दिनों की है। बीएसएनएल 198 रुपये, 241 रुपये और 251 रुपये वाले वर्क फ्रॉम होम प्लाडन की पेशकश भी कर रही है। बीएसएनएल के 198 रुपये वाले डाटा एसटीवी में 50 दिनों के लिए डेली 2जीबी डाटा मिलता है। बीएसएनएल के 241 रुपये वाले प्रीपेड प्ला न में 30 दिनों के लिए डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। इसके 251 रुपये वाले वर्क फ्रॉम होम डाटा एसटीवी में 28 दिनों के लिए 70जीबी डाटा दिया जा रहा है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन