Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. जियो के 98 रुपए के प्‍लान को एयरटेल ने दी टक्‍कर, 149 रुपए के रिचार्ज प्‍लान को फिर किया अपग्रेड

जियो के 98 रुपए के प्‍लान को एयरटेल ने दी टक्‍कर, 149 रुपए के रिचार्ज प्‍लान को फिर किया अपग्रेड

जियो के 98 रुपए वाले प्‍लान के लॉन्‍च होने के बाद एयरटेल ने एक बार फिर अपने 149 रुपए के प्‍लान को अपग्रेड किया है। अपग्रेडेड प्‍लान के तहत अब ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB डाटा मिलेगा।

Written by: Manish Mishra
Published : January 25, 2018 16:27 IST
Airtel
Airtel

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो चाहे जितने सस्‍ते प्‍लान्‍स लॉन्‍च कर ले, लेकिन इसका कुछ न कुछ फायदा दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के ग्राहकों को भी होता नजर आ रहा है। रिलायंस जियो ने अपने कुछ प्‍लान्‍स जियो रिपब्लिक डे ऑफर के अंतर्गत कुछ रिचार्ज प्‍लान्‍स अपडेट किए हैं। एयरटेल भी रिलायंस जियो से पीछे नहीं रहना चाहती। उसने भी अपने 149 रुपए वाले प्‍लान को अपग्रेड कर दिया है।

आपको बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने 149 रुपए के प्‍लान को अपग्रेड किया था। इसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डाटा दिया जा रहा था। जियो के 98 रुपए वाले प्‍लान के लॉन्‍च होने के बाद एयरटेल ने एक बार फिर अपने 149 रुपए के प्‍लान को अपग्रेड किया है। अपग्रेडेड प्‍लान के तहत अब ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB डाटा मिलेगा। इस प्‍लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

आपको बता दें कि इससे पहले जब एयरटेल ने इस प्लान को अपडेट किया था तब 1GB डाटा पूरे 28 दिनों के लिए मिलता था। एयरटेल के 149 के इस प्लान में डेटा के अलावा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल भी मिलता है। साथ ही इस प्रीपेड प्लान में एयरटेल यूजर्स को हर रोज 100 लोकल/STD SMS भी मुफ्त मिलता है।

गौरतलब है कि 149 रुपए के रिचार्ज पैक में 1GB डाटा प्रतिदिन का ऑफर सभी के लिए नहीं है। इसलिए MyAirtel ऐप या एयरटेल की वेबसाइट पर अपना नंबर डालकर चेक कर लें कि यह ऑफर आपके नंबर पर है या नहीं।

एयरटेल ने इससे पहले हाल ही में 199, 448 और 509 रुपए वाले प्लान को भी अपग्रेड किया था। इस अपडेट के बाद इन तीनों प्लान्स में एयरटेल यूजर्स को 1GB 3G/4G डाटा की जगह 1.4GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इन सभी रिचार्ज पैक में बाकी सभी सुविधाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। एयरटेल के इन तीनों प्रीपेड पैक में डाटा के अलावा मुफ्त अनलिमिटेड लोकल/STD कॉल, इनकमिंग/आउटगोइंग रोमिंग कॉल और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement