Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एयरटेल ने अपग्रेड किए अपने 4 प्रीपेड प्‍लान्‍स, अब प्रतिदिन 2.5GB तक मिलेगा डाटा

एयरटेल ने अपग्रेड किए अपने 4 प्रीपेड प्‍लान्‍स, अब प्रतिदिन 2.5GB तक मिलेगा डाटा

एयरटेल ने अपने 199 रुपए, 349 रुपए, 448 रुपए और 509 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्‍स को अपग्रेड किया है। इन प्‍लान्‍स के तहत अब ग्राहकों को पहले से कहीं ज्‍यादा मिलेगा।

Written by: Manish Mishra
Published : January 23, 2018 14:54 IST
Airtel upgrades 4 prepaid plans
Photo:PTI Airtel upgrades 4 prepaid plans

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो के हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2018 ऑफर आने के बाद से एयरटेल हर दूसरे दिन अपने प्रीपेड प्‍लान में बदलाव कर रही है। दरअसल, रिलायंस जियो के टेलिकॉम सेक्‍र में कदम रखने से सबसे ज्‍यादा खतरा एयरटेल की बादशाहत को है। यही कारण है कि एयरटेल अपने प्रीपेड प्‍लान्‍स को रिवाइज कर रही है और अपने ग्राहकों को प्रतिस्‍पर्धी दरों पर ज्‍यादा डाटा ऑफर कर रही है। हाल ही में अपने 149 रुपए और 399 रुपए के पैक को अपग्रेड करने के बाद एयरटेल ने अपने 3 और प्‍लान को अपग्रेड किया है।

अब एयरटेल ने अपने 199 रुपए, 349 रुपए, 448 रुपए और 509 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्‍स को अपग्रेड किया है। इन प्‍लान्‍स के तहत अब ग्राहकों को पहले से कहीं ज्‍यादा मिलेगा। आपको बता दें कि को एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स को अब 199 रुपए, 448 रुपए और 509 रुपए वाले प्लान में प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिलेगा। वहीं, 349 रुपए वाला प्लान चुनने वाले यूजर्स को हर रोज 2.5GB डाटा मिलेगा। अपग्रेड किए गए टैरिफ प्लान माय एयरटेल ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

आपको याद होगा कि रिलायंस जियो ने साल के पहले ही हफ्ते में प्रतिदिन 1.5GB 4G डाटा वाले नए प्लान ऑफर किए थे। ये 198, 398, 448 और 498 रुपए कीमत वाले प्‍लान्‍स हैं। पहले इसी कीमत में 1GB डाटा वाले प्लान मिला करते थे। एयरटेल ने इन्हीं प्लान के जवाब में अपने 199 रुपए, 448 रुपए और 509 रुपए वाले प्लान को अपग्रेड किया है।

एयरटेल के 199 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 448 रुपये वाले प्लान में 82 दिनों के लिए ग्राहकों को हर दिन 1.4GB डाटा मिलेगा। वहीं, 509 रुपए वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है। इसके अलावा एयरटेल ने अपने 349 रुपए वाले टैरिफ प्लान को भी अपग्रेड कर दिया है। अब तक यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता था और हर दिन इस्तेमाल के लिए 2GB डाटा दिया जाता था। लेकिन अब यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2.5GB डाटा दिया जाएगा।

एयरटेल के ये सभी प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा वाले हैं। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement