नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने 76 रुपए की कीमत पर एक नया प्रीपेड रिचार्ज पैक लॉन्च करने की घोषणा की है। इस पैक की वैलेडिटी 28 दिन की है और इसमें 100एमबी डाटा दिया जा रहा है। इस पैक में 2जी/3जी/4जी डाटा शामिल है। आपको बता दें कि यह रिचार्ज पैक हर किसी के लिए नहीं है, बल्कि यह फर्स्ट रीचार्ज पैक है। इसका मतलब है कि एयरटेल की नई सिम खरीदने वाले ग्राहक ही इस रीचार्ज पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एयरटेल के फर्स्ट रीचार्ज प्लान में 178 रुपए, 344 रुपए, 495 रुपए और 559 रुपए के पैक अभी तक मौजूद थे, लेकिन नए पैक की पेशकश के साथ ही इस लिस्ट में अब 76 रुपए वाला पैक भी जुड़ गया है।
एयरटेल के 559 रुपए वाले फर्स्ट रीचार्ज पैक में यूजर्स को 126जीबी 4जी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इस पैक की वैलेडिटी 90 दिन है। वोडाफोन आइडिया के पास भी इस तरह के प्लान हैं। हालांकि रिलायंस जियो के लिए आपको 99 रुपए की प्राइम मेंबरशिप लेनी होती है, जो रिचार्ज पैक के अलावा है।
अब हम बात करते हैं एयरटेल के 229 रुपए वाले फर्स्ट रीचार्ज प्लान की, इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 1.4 जीबी डाटा मिलता है और इस पैक की वैलेडिटी 28 दिन है। इसमें यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 495 रुपए वाले फर्स्ट रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक डेली 1.4जीबी डाटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस भी।
एयरटेल के 169 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैलेडिटी 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1जीबी हाईस्पीड इंटरनेट दिया जाता है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।