नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए दो धांसू प्लान पेश किए हैं। इन दोनों प्लान की वैलेडिटी तो 28 दिन की है लेकिन एकबार इस प्लान से रीचार्ज करवाने के बाद लाइफ टाइम एक्टिवेशन वैलेडिटी मिलेगी। पहला प्लान 100 रुपए कीमत का है, जबकि दूसरा प्लान 500 रुपए मूल्य का है। ये दोनो ही प्लान माय एयरटेल एप पर लिस्ट हो चुके हैं।
अब हम बात करते हैं 100 रुपए वाले प्लान की, इसमें 81.75 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैलेडिटी 28 दिन है, इनकमिंग कॉल के लिए लाइफ टाइम एक्टिवेशन वैलेडिटी मिलेगी। इस प्लान में एसएमएस और डाटा की सुविधा नहीं है। इसी तरह 500 रुपए वाले प्लान में 420.73 रुपए का टॉकटाइम मिलता है। इसकी वैलेडिटी भी 28 दिनों की है। इस प्लान में भी लाइफ टाइम एक्टिवेशन वैलेडिटी मिलेगी। इस प्लान में भी एसएमए और डाटा की सुविधा नहीं है।
इससे पहले भारती एयरटेल ने लॉन्ग वैलेडिटी वाले प्रीपेड प्लान पेश किए थे। 1699 रुपए वाले प्लान की वैलेडिटी एक साल है। 998 रुपए वाले प्लान की वैलेडिटी 336 दिन और 597 रुपए वाले प्लान की वैलेडिटी 168 दिनों की है।
998 रुपए वाले प्लान की वैलेडिटी 336 दिन तक है। इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। 12 महीने के लिए 12 जीबी डाटा दिया जाएगा और हर महीने 300 एसएमएस भी मिलेंगे। इसी प्रकार 597 रुपए वाले प्लान की वैलेडिटी 168 दिन है और इसमें भी लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है। 6 महीने के लिए 6जीबी डाटा और हर महीने 300 एसएमएस भी मिलेंगे।
एयरटेल के 1699 रुपए वाले प्लान की वैलेडिटी 365 दिन की है और इसमें लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल मुफ्त है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इसके अलावा रोज 1जीबी डाटा भी मिलेगा। इस प्लान को खरीदने वाले यूजर्स को एयरटेल टीवी एप के प्रीमियम कंटेंट का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।