![एयरटेल ने जियो को दी कड़ी टक्कर, पेश किया 360 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और 300GB डाटा वाला रिचार्ज पैक](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद से ग्राहकों की चांदी हो गई है भले ही वे किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर से ही क्यों न जुड़े हों। इस बार एयरटेल ने जियो के 365 दिन वाले प्लान को कड़ी टक्कर दी है। एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए करीब एक साल का नया प्लान लेकर आई है। कंपनी ने 3,999 रुपए में 360 दिनों के लिए स्पेशल रिचार्ज कॉम्बो पैक लॉन्च किया है। एयरटेल की वेबसाइट के मुताबिक इस प्रीपेड पैक में 300GB डाटा और अनलिमिटेड लोकल व STD कॉल्स की सुविधा 360 दिनों के लिए मिलेगी। इस पैक में नेशनल रोमिंग के दौरान भी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त मिलेगा।
इसके अलावा एयरटेल ने 1,999 रुपए और 999 रुपए के भी दो नए प्रीपेड रिचार्ज पेश किए हैं। एयरटेल के 1,999 रुपए वाले रिचार्ज पैक में ग्राहक को 125GB डाटा और अनलिमिटेड लोकल व STD कॉल्स की सुविधा 180 दिनों के लिए मिलेगी। जबकि 999 रुपए वाले रिचार्ज पैक में 90 दिनों के लिए 60GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा है। इन दोनों पैक में भी ग्राहक को नेशनल रोमिंग के दौरान अनलिमिटेड कॉल की सुविधा और प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त मिलेगा। इन सभी रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की शर्तें लागू हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने 448 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 1GB 3G/4G डाटा प्रतिदिन 70 दिनों तक मिलेगा यानि इस दौरान ग्राहक को कुल 70GB डाटा मिलेगा। इस प्लान के तहत प्रतिदिन मिलने वाला 1GB डाटा खत्म हो जाने पर इंटरनेट स्पीड 64kbps की हो जाएगी। एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी मिलता है जिसमें ग्राहक रोमिंग के दौरान भी कॉल कर सकते हैं।
हालांकि, अनलिमिटेड कॉल के साथ एक शर्त भी है। इसके अनुसार, यूजर 300 मिनट प्रतिदिन और सप्ताह में कुल 1200 मिनट ही फ्री कॉल कर पाएंगे। इससे ज्यादा कॉल करने पर यूजर को 30 पैसे प्रति मिनट चार्ज देने होंगे। इसके अतिरिक्त यूजर को इस प्लान में 100 SMS प्रतिदिन फ्री मिलेगा।
यह भी पढ़ें : एयरटेल ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए पेश किया रोलओवर प्लान, अब हर महीने का बचा डेटा नहीं होगा बरबाद
यह भी पढ़ें : अमेजन पर शुरू हुआ Nokia Week, Nokia 6 और Nokia 8 पर मिल रहा है 3500 तक का कैशबैक