![एयरटेल दे रही है 100 फीसदी कैशबैक, 349 के रिचार्ज पर वापस मिल जाएंगे 349 रुपए](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत ग्राहकों को 100 फीसदी पैसे वापस मिल रहे हैं। कंपनी का यह ऑफर 349 रुपए के रिचार्ज के लिए है, जिस पर कंपनी की ओर से 349 रुपए यानि कि 100 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। लेकिन यहां एक शर्त है। यह 100 फीसदी कैशबैक आपको तभी मिलेगा, जब आप एयरटेल पेमेंट बैंक से भुगतान करते हैं। इससे पहले रिलायंस जियो भी दिवाली के मौके पर 100 कैशबैक ऑफर कर चुका है। हालांकि एयरटेल ने इस ऑफर की वैलिडिटी के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
एयरटेल के 349 रुपए के ऑफर की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 1 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से कुल 28 जीबी डेटा मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। यहां कॉलिंग अनलिमिटेड नहीं है, बल्कि ग्राहकों को हर हफ्ते 1,000 मिनट की फ्री कॉल मिलती है। इस लिमिट के खत्म होने के बाद एयरटेल नेटवर्क पर 10 पैसा प्रति मिनट का शु्ल्क देना होगा जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 30 पैसा प्रति मिनट का शुल्क देना होगा। इसी तरह, हर दिन मिलने वाले 250 मुफ्त मिनट खत्म होने के बाद एयरटेल नेटवर्क पर 10 पैसा प्रति मिनट और दूसरे नेटवर्क पर 30 पैसा प्रति मिनट का भुगतान करना होगा।
दूसरी ओर रिलायंस जियो ने भी अपने सबसे सस्ते प्लान को खत्म कर दिया है। पहले जियो का सबसे सस्ता प्लान 19 रुपए का था। जिसकी जगह कंपनी ने 52 रुपए का प्लान पेश किया है। इस रिचार्ज के अंतर्गत यूजर्स को सात दिन तक इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यहां यूजर को रोजाना हाई स्पीड का केवल 0.15GB डेटा ही मिलेगा। वही इसका रोजाना मिलने वाला डेटा ख़त्म हो जाएगा तो स्पीड कम हो जाएगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो यूजर को सात दिन में 1.05GB डेटा ही मिलेगा।