नई दिल्ली। देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो की टक्कर में एक दमदार प्लान पेश कर दिया है। कंपनी ने 249 रुपए का नया प्लान पेश किया है। जिसमें कंपनी 2 जीबी डेटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रही है। यह पूरी तरह से नया प्लान है। इसी के साथ ही कंपनी ने 349 रुपए के मौजूदा प्लान को भी अपडेट कर और भी आकर्षक बना दिया है। इससे पहले कंपनी ने 649 औश्र 499 रुपए के प्लान पेश किए हैं। इन सभी प्लान में ग्राहकों को अधिक डेटा और सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात की जा रही है। जियो से तुलना करें तो अभी भी यह प्लान काफी महंगा है। जियो अपने 198 रुपए के प्लान में 2 जीबी प्रति दिन की दर से डेटा दे रहा है।
एयरटेल के 249 रुपए के नए प्लान की बात करें तो कंपनी का यह प्लान सभी प्रकार के मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। हालांकि इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। कंपनी इन 28 दिनों के लिए 56 जीबी डेटा उपलब्ध करा रही है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलेंगे। इसमें रोमिंग के दौरान की जाने वाली कॉल भी शामिल हैं। इसके अलावा इस पैक में ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
249 रुपए के नए प्लान के अलावा एयरटेल ने अपने मौजूदा 349 रुपए के प्लान में भी बदलाव किए हैं। कंपनी अब इस प्लान के तहत अपने यूजर्स को प्रतिदिन 3जीबी का डाटा ऑफर करेगी। अभी तक एयरटेल इस प्लान में प्रतिदिन 2.5जीबी डाटा दे रही थी। एयरटेल के 349 रुपए के टैरिफ प्लान के मुकाबले में रिलायंस जियो का 299 रुपए का प्लान है। एयरटेल 349 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिन में 84जीबी डाटा ऑफर करेगी, जबकि इससे पहले कंपनी 70जीबी डाटा ऑफर कर रही थी।