Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सिर्फ 917 रुपए में एयर एशिया दे रही है हवाई टिकट, स्पाइसजेट से 3,111 रुपए में कीजिए विदेश की सैर

सिर्फ 917 रुपए में एयर एशिया दे रही है हवाई टिकट, स्पाइसजेट से 3,111 रुपए में कीजिए विदेश की सैर

स्पाइसजेट ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए हवाई टिकट में भारी छूट की घोषणा की है। वहीं एयर एशिया ने सिर्फ 917 रुपए में घरेलू एयर टिकट दे रही है।

Dharmender Chaudhary
Updated : December 20, 2016 20:35 IST
New Year Sale: सिर्फ 917 रुपए में एयर एशिया दे रही है हवाई टिकट, स्पाइसजेट से 3,111 रुपए में कीजिए विदेश की सैर
New Year Sale: सिर्फ 917 रुपए में एयर एशिया दे रही है हवाई टिकट, स्पाइसजेट से 3,111 रुपए में कीजिए विदेश की सैर

नई दिल्ली। एयलाइंस कंपनियों की न्यू ईयर सेल शुरू हो गई है। इसके तहत बेहद कम कीमत पर देश और विदेश घूमने के लिए हवाई टिकट पाने का शानदार मौका है। स्पाइसजेट ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए किराए में भारी छूट की घोषणा की है। वहीं एयर एशिया ने सिर्फ 917 रुपए में घरेलू एयर टिकट दे रही है।

एयर एशिया की ‘ग्रैंड न्यू ईयर सेल’

एयर एशिया ग्रैंड न्यू ईयर सेल लेकर आई है। इसके तहत 917 रुपए (सभी कर सहित) में हवाई यात्रा कर सकते हैं। टिकट बुक करने की अंतिम तारिख 25 दिसंबर है। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर 1 मार्च 2017 से 31 अक्टूबर 2017 तक की जा सकेगी।

तस्वीरों में देखिए ऑफर

Airlines Offers

1 (118)IndiaTV Paisa

2 (110)IndiaTV Paisa

4 (110)IndiaTV Paisa

5 (103)IndiaTV Paisa

3 (110)IndiaTV Paisa

इन रूट्स पर कर सकेंगे यात्रा

917 रुपए की टिकट बेंगलुरु-कोच्चि, बेंगलुरु-गोवा, बेंगलुरु-हैदराबाद रूट की हवाई यात्राओं पर लागू होगा। नई दिल्ली-गोवा, नई दिल्ली-बेंगलुरु रूट का किराया क्रमश: 2,917 रुपए और 2,217 रुपए है। एयर एशिया वर्तमान समय में 11 डेस्टिनेशन्स के लिए उड़ान भर रही है।

स्पाइसजेट की फेस्टिव सीजम सेल

स्पाइसजेट का अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किराया 3,111 रुपए से शुरू होगा जिसमें सभी प्रकार के टैक्स और शुल्क शामिल है। सोमवार से शुरू तीन दिन की ‘फेस्टिव सीजन सेल’ 31 दिसंबर की आधी रात को खत्म होगी। इस योजना के तहत यात्रा अवधि 15 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 के बीच के लिए है। एयरलाइन के अनुसार छूट भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान और भारत के लिए होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement