Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एयरएशिया का धमाकेदार ऑफर आज से शुरू, घरेलू टिकट 1299 रुपए में और अंतरराष्ट्रीय टिकट 2399 में

एयरएशिया का धमाकेदार ऑफर आज से शुरू, घरेलू टिकट 1299 रुपए में और अंतरराष्ट्रीय टिकट 2399 में

एयरएशिया के मुताबिक इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए टिकट की बुकिंग या तो कंपनी की वेबसाइट से करानी होगी या फिर मोबाइल एप के जरिए बुक की गई टिकट पर लाभ मिलेगा

Manoj Kumar @kumarman145
Published : October 02, 2017 9:36 IST
एयरएशिया का धमाकेदार ऑफर आज से शुरू, घरेलू टिकट 1299 रुपए में और अंतरराष्ट्रीय टिकट 2399 में
एयरएशिया का धमाकेदार ऑफर आज से शुरू, घरेलू टिकट 1299 रुपए में और अंतरराष्ट्रीय टिकट 2399 में

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में बजट एयरलाइन एयरएशिया ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए सस्ते हवाई टिकट का ऑफर लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आज से शुरू हुआ ऑफर 15 अक्टूबर तक चलेगा, इस दौरान अगर टिकट की बुकिंग की जाती है तो 31 मार्च 2018 तक बुक किए गए टिकट पर यह भारी डिस्काउंट मिलेगा।

घरेलू रूट्स पर टिकट का प्राइस

  • कोलकाता से भुवनेश्वर का टिकट 1299 रुपए
  • बैंग्लुरू से हैदराबाद का टिकट 1499 रुपए
  • कोलकाता से रांची का टिकट 1799 रुपए
  • कोलकाता से दिल्ली का टिकट 3199 रुपए
  • हैदराबाद से कोच्ची का टिकट 2999 रुपए

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट

  • भुवनेश्वर से क्वालालंपुर का टिकट 2399 रुपए
  • तिरुचिरापल्ली से बैंकॉक का टिकट 3333 रुपए
  • मुंबई से क्वालालंपुर 4690 रुपए
  • कोलकाता से बाली का टिकट 5990 रुपए

एयरएशिया के मुताबिक इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए टिकट की बुकिंग या तो कंपनी की वेबसाइट से करानी होगी या फिर मोबाइल एप के जरिए बुक की गई टिकट पर लाभ मिलेगा। जो रूट्स ऊपर बताए गए हैं, उनके अलावा भी कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

एयरएशिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर के मुताबिक यह सेल इयरएंड सेल है और जिन ग्राहकों ने इयरएंड की छुट्टियों के लिए अभी तक बुकिंग नहीं कराई है वह इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement