Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एयरएशिया डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर दे रही है छूट, सिर्फ 899 रुपए में करें हवाई सफर

एयरएशिया डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर दे रही है छूट, सिर्फ 899 रुपए में करें हवाई सफर

मलेशिया की लो- कॉस्ट एयरलाइन एयरएशिया ने भारत में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ानों पर छूट की घोषणा की है। 899 रुपए में करें हवाई सफर कर सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : March 14, 2017 14:42 IST
Big Sale: एयरएशिया डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर दे रही है छूट, सिर्फ 899 रुपए में करें हवाई सफर
Big Sale: एयरएशिया डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर दे रही है छूट, सिर्फ 899 रुपए में करें हवाई सफर

नई दिल्ली। मलेशिया की लो- कॉस्ट एयरलाइन एयरएशिया ने भारत में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स की उड़ानों पर छूट की घोषणा की है। इसके तहत डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट सिर्फ 899 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, कंपनी ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स के किराए को घटा कर 4999 रुपए तक कर दिया है। यह छूट सीमित समय के लिए हैं।

19 मार्च तक बुक कर सकते हैं टिकट

  • छूट के तहत टिकटों की बुकिंग 13-19 मार्च के बीच करनी होगी।
  • इस टिकट पर आप 1 सितंबर से 5 जून 2018 के बीच यात्रा कर सकेंगे।
  • टिकटों की बुकिंग एयरएशिया की वेबसाइट और एप से की जा सकती है।

एयरएशिया ने अपने एक बयान में कहा कि विशेष किराए एयरएशिया इंडिया, एयरएश्यिा बेरहाद, थाई एयरएशिया और एयरएशिया एक्स की सभी उड़ानों पर लागू होंगे।

899 रुपए में इन रूट्स की मिलेगी टिकट

घरेलू मार्गों में बेंगलूर, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, श्रीनगर, इंफाल, विजग, हैदराबाद, श्रीनगर ओर बागडोगरा के लिए किरायों की शुरूआत 899 रुपए से होगी।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स की पूरी जानकारी

  • भारत से कुआलालंपुर, बैंकाक , फूकेट, सिंगापुर , बाली, मेलबोर्न और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए बुकिंग करा सकते हैं।
  • इनके लिए सभी चीजों को मिला कर रिटर्न टिकट 4,999 रुपए से शुरू होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement