Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Air India सस्ते में बेच रही है 2 और 3 BHK फ्लैट एवं प्लॉट, दिल्ली सहित इन 10 शहरों में मौका

Air India सस्ते में बेच रही है 2 और 3 BHK फ्लैट एवं प्लॉट, दिल्ली सहित इन 10 शहरों में मौका

अगर आप दिल्ली, नागपुर, कोलकाता जैसे शहरों में सस्ते मकान की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 18, 2021 13:00 IST
Air India सस्ते में बेच रही...- India TV Paisa
Photo:FILE

Air India सस्ते में बेच रही है 2 और 3 BHK फ्लैट एवं प्लॉट, दिल्ली सहित इन 10 शहरों में मौका  

अगर आप दिल्ली, नागपुर, कोलकाता जैसे शहरों में सस्ते मकान की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश की सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया देश के 10 बड़े शहरों में अपनी प्रॉपर्टी बेचने जा रही है। कंपनी ने इससे जुड़ा विज्ञापन आज समाचार पत्रों में प्रकाशित किया है। इसके तहत दिल्ली के एशियन गेम्स विलेज जैसी प्राइम लोकेशन पर फ्लैट्स और प्लॉट्स के लिए ई आक्शन के आवेदन मंगाए गए हैं। दिल्ली के अलावा एयर इंडिया ने एमएसटीसी के साथ देश के 10 बड़े शहरों में ई आक्शन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

एयर इंडिया के विज्ञापन के अनुसार जिन स्थानों में एयर इंडिया अपनी प्रॉपर्टी नीलाम करना चाहती है उसमें दक्षिण दिल्ली में स्थित एशियन गेम्स विलेज कॉम्पलेक्स में 5 मकान शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई के बांद्रा में 14 फ्लैट्स के साथ एक प्लॉट और सांताक्रूज में 3 बीएचके और 2 बीएचके फ्लैट्स मौजूद हैं। विज्ञापन के अनुसार बिडिंग 8 जुलाई से 9 जुलाई के बीच की जा सकती है। 

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

जानिए कहां कहां है प्रॉपर्टी 

दिल्ली

  • एशियन गेम्स विलेज कॉम्पलेक्स में 5 यूनिट्स

औरंगाबाद 

  1. बुकिंग कार्यालय, प्लॉट नंबर 4,5,6,7, सर्वे 3, टाउन सेंटर, बाजीपुरा
  2. स्टाफ क्वार्टर, प्लॉट नंबर 8,9,10, सर्वे 3, टाउन सेंटर, बाजीपुरा

भुज

  1. रेजिडेंशियल प्लॉट नं 21, एरिया 231 स्क्वायर मीटर, घनश्याम नगर
  2. एयरलाइंस हाउस, स्टेशन रोड, एसबीआई के निकट

बेंगलुरू

  • रेजिडेंशियल प्लॉट नंबर 3, एरिया 5934 स्क्वायर मीटर, केएचबी लेआउट,गणमुथनहल्ली विलेज, देवनहल्ली, बेंगलुरू

कोलकाता

  • सोहनी अपार्टमेंट में 2 बीएचके फ्लैट्स की 4 यूनिट, 18/2ए—1, उदय शंकर सारिणी, गोल्फ ग्रीन

मेंगलुरू

  1. 3 बीएचके फ्लैट नंबर 102, पहला तल, कार शेड के साथ डियाना ब्लॉक, डियाना कॉम्पलेक्स, कादरी
  2. 2 बीएचके फ्लैट, मधुवन अपार्टमेंट, कादरी कांबला रोड, कादरी

मुंबई

  1. रेजिडेंशियल प्लॉट, एरिया 2006 स्क्वायर मीटर, साथ में 2030 स्क्वायर मीटर के 14 फ्लैट्स, पाली हिल, बांद्रा वेस्ट
  2. 3 बीएचके फ्लैट की 1 यूनिट और 2 बीएचके फ्लैट की 2 यूनिट, सचिन दा स्ट्रेंस, गाजदार स्कीम, सांताक्रूज

नाशिक

  • सीआईडीसीओ के 2 बीएचके फ्लैट की 6 यूनिट, स्वामी विवेकानंद नगर, 

नागपुर

  • बुकिंग कार्यालय, सिविल लाइंस, प्लॉट आकार 2509 स्क्वायर मीटर

थिरुअनंतपुरम

  • रेजिडेंशियल प्लॉट आकार लगभग 2479 स्क्वायर मीटर, एनसीसी नगर, पेरूरकडा, कडपन्नाकुनु गां

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement