Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Jio के प्राइम ऑफर की टक्कर में Airtel लॉन्च करेगी ये नया प्लान, 145 रुपए में मिलेगा 14 GB इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Jio के प्राइम ऑफर की टक्कर में Airtel लॉन्च करेगी ये नया प्लान, 145 रुपए में मिलेगा 14 GB इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Jio की टक्कर में Airtel 145 और 349 रुपए वाले 2 प्लान लॉन्च करेगी। दोनों ही पैक में एक महीने के लिए 14 GB डेटा और साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी होगी।

Ankit Tyagi
Updated : February 28, 2017 11:02 IST
Jio के प्राइम ऑफर की टक्कर में Airtel लॉन्च करेगी ये नया प्लान, 145 रुपए में मिलेगा 14 GB इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग!
Jio के प्राइम ऑफर की टक्कर में Airtel लॉन्च करेगी ये नया प्लान, 145 रुपए में मिलेगा 14 GB इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग!

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में प्राइस वार और तेज हो गई है। माना जा रहा है कि Reliance Jio की टक्कर में Bharti Airtel एक जबरदस्त नया प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके तहत ग्राहकों को 145 रुपए वाले पैक में ऑन-नेट कॉल (अपने नेटवर्क पर) अनलिमिटेड होंगी, वहीं 349 रुपए वाले पैक में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही, नए प्लान में ग्राहकों को 14 GB इंटरनेट डेटा भी मिलेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : Bharti Airtel के चेयरमैन मित्तल ने कहा- लड़ाई हुई शुरू, मजबूत ऑपरेटर ही अब टिक पाएंगे

जल्द लॉन्च होंगे नए प्लान

  • अंग्रेजी बिजनेस न्यूजपेपर इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक एयरटेल जल्द दो नए प्लान लॉन्च कर सकती है। 145 और 349 रुपए वाले दो नए प्लान लॉन्च करने की तैयारी है।
  • दोनों ही पैक में एक महीने के लिए 14 GB का 3G/4G डेटा मिलेगा और साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी होगी।

यह भी पढ़ें : Airtel ने देशभर में खत्‍म की रोमिंग, कॉल्‍स, SMS और डाटा के लिए 1 अप्रैल से नहीं देना होगा चार्ज

145 और 349 रुपए में लॉन्च हो सकते है नए प्लान

  • मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 145 रुपए वाले पैक में ऑन-नेट कॉल (अपने नेटवर्क पर) अनलिमिटेड होंगी, वहीं 349 रुपए वाले पैक में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • इसमें 500 MB प्रतिदिन की डेटा लिमिट हो सकती है।
  • भारती एयरटेल का नया प्लान ग्राहकों को इतना ही डेटा इस्तेमाल करने पर वर्तमान चार्ज के अनुपात में 70-80 फीसदी डिस्काउंट देगा।
  • कुछ समय पहले ही कंपनी ने 16 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग पैक दिया था जिसकी कीमत 1199 रुपए है।
  • आपको बता दें कि कंपनी ने सोमवार को ही राष्ट्रीय रोमिंग चार्ज खत्म करने का एलान किया है। भारती एयरटेल ने ग्राहकों को कहा, एयरटेल के उपभोक्‍ताओं को पूरे भारत में फ्री इनकमिंग कॉल्‍स/एसएमएस मिलेंगी तथा आउटगोइंग कॉल्‍स पर प्रीमियम शुल्‍क नहीं वसूला जाएगा। एयरटेल ने कहा है कि ग्राहकों को 1 अप्रैल से फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA

Jio ने हाल में की थी नए प्राइम ऑफर की घोषणा

  • रिलायंस जियो इंफोकॉम ने हाल ही में नया प्राइम ऑफर पेश किया है।
  • जिसमें 1 अप्रैल से 303 रुपए के मासिक शुल्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ करीब 30 जीबी का डेटा मिलेगा।
  • जियो के इस ऑफर से एक बार फिर टेलिकॉम इंडस्ट्री में प्राइव वॉर छिड़ गया है।
  • ऐसा माना जा रहा है कि देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल जियो की तर्ज पर रोमिंग फ्री करने के बाद अब डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला नया प्लान भी ला सकती है।

स्‍वीरों में देखिए जियो हैपी न्‍यू ईयर ऑफर को

Jio Welcome 2

Jio-1IndiaTV Paisa

jio-2IndiaTV Paisa

jio-3IndiaTV Paisa

jio-4IndiaTV Paisa

jio-5IndiaTV Paisa

jio-6IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement