नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के आने में अभी समय हो, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इंडिपेंडेंस डे सेल शुरू हो चुकी है। गुरुवार से जहां अमेजन और पेटीएम ने अपनी सेल शुरू की थी। वहीं अब देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपनी बिग फ्रीडम सेल लेकर आई है। इस सेल में जहां हजारों सामानों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं पेमेंट पर भी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। 72वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित यह सेल 72 घंटे तक ही जारी रहेगी। फ्लिपकार्ट की यह बिग फ्रीडम सेल शुक्रवार से शुरू हुई है और 12 अगस्त यानि रविवार तक जारी रहेगी।
सेल में मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो यहां पर सबसे अधिक आकर्षण स्मार्टफोन की ओर रहता है। फ्लिपकार्ट सेल में ऑनर का 7ए स्मार्टफोन 3000 रुपए सस्ता मिल रहा है। इसकी कीमत 10999 रुपए है, वहीं सेल में यह 8999 रुपए में ही उपलब्ध है। यह कीमत 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वाले विकल्प की है। इसके साथ ही आपको 699 रुपए में सिस्का का 10000 एमएएच का पावर बैंक भी मिल रहा है। यहां पर गूगल प्रोडक्ट पर भी भारी छूट है। गूगल होम मिनी स्पीकर यूं तो 4499 रुपए का है। लेकिन फ्लिपकार्ट बिग फ्रीडम सेल में यह 3499 रुपए में बिक रहा है।
अन्य ऑफर्स पर गौर करें तो गूगल पिक्सल 2 पर भी भारी छूट मिल रही है। इसकी कीमत 61,000 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में यह फोन छूट के बाद 49,999 रुपए में बेचा जा रहा है। पुराना एक्सचेंज करने पर अधिकतम 15,950 रुपये की छूट भी मिलेगी। एचडीएफसी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 8,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। हॉनर 10 की एमआरपी 35,999 रुपये है लेकिन यह हैंडसेट डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपए में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 17,950 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
यहां पर ग्राहकों को अन्य छूटें भी मिल रही हैं। सेल में यदि आप 4,999 रुपए या उससे अधिक का सामान खरीदते है और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से बिल का भुगतान करते हैं। तो आपको 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। प्रति कार्ड अधिकतम कैशबैक 2,000 रुपये होगा। फ्लिपकार्ट पर चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर, बिना ब्याज वाली ईएमआई और बायबैक ऑफर मिलेगा।