Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एक जुलाई से बिना आधार के नहीं कर पाएंगे ये 6 सरकारी काम, बनवाने के लिए अपनाएं ये तरीका

एक जुलाई से बिना आधार के नहीं कर पाएंगे ये 6 सरकारी काम, बनवाने के लिए अपनाएं ये तरीका

सरकार 1 जुलाई से कई काम के लिए आधार कार्ड को जरूरी बनाने जा रही है। ऐसे में हम आपको उन 6 सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आधार जरूरी होगा।

Dharmender Chaudhary
Updated on: March 27, 2017 19:24 IST
Mandatory: एक जुलाई से बिना आधार कार्ड के नहीं कर पाएंगे ये 6 सरकारी काम, बनवाने के लिए अपनाएं ये तरीका- India TV Paisa
Mandatory: एक जुलाई से बिना आधार कार्ड के नहीं कर पाएंगे ये 6 सरकारी काम, बनवाने के लिए अपनाएं ये तरीका

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सरकारी योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य करने से भले ही इंकार कर दिया हो। लेकिन, सरकार 1 जुलाई से कई अहम काम के लिए आधार कार्ड को जरूरी बनाने जा रही है। ऐसे में हम आपको उन 6 सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका फायदा उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा।

बिना आधार नहीं बुक कर सकेंगे रियायती ट्रेन टिकट 

रेलवे ने रियायती ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। अब अगर आपको ट्रेन टिकट पर छूट चाहिए तो आधार नंबर देना होगा। इतना ही नहीं सरकार टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने का फैसला ले चुकी है।

फ्री एलपीजी कनेक्शन के लिए अनिवार्य

केंद्र सरकार ने फ्री में दी जाने वाली रसोई गैस कनेक्‍शन (एलपीजी) के लिए 1 जुलाई से आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं सभी गैस कनेक्शन के लिए भी सरकार आधार को लागू करने जा रही है। इससे पहले सरकार ने एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आधार कार्ड नंबर को अनिवार्य किया था।

आधार नहीं तो पासपोर्ट नहीं

एक जुलाई से सरकार पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट में आधार को शामिल करने जा रही है। ऐसे में अगर आपने 12 डिजिट वाला आधार नंबर नहीं दिया तो पासपोर्ट नहीं बनेगा। इसलिए जल्द से जल्द आधार बनवा लें।

पैन कार्ड के लिए भी जरूरी

1 जुलाई से पैन कार्ड लेने के लिए भी आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप 1 जुलाई के बाद पैन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे। इसके अलावा जिनके पास पहले से पैन कार्ड मौजूद है, उनको भी दिसंबर से पहले अपने पैन को आधार से लिंक करना होगा।

रिटर्न फाइल करने के लिए देना होगा आधार नंबर

इनकम टैक्‍स रिटर्न के लिए सरकार ने 1 जुलाई से फाइनेंशियल ईयर 2017-18 का रिटर्न फाइल करने के लिए आधार कार्ड का जरूरी बना दिया है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो 1 जुलाई के बाद इनकम टैक्‍स रिटर्न आप नहीं फाइल कर पाएंगे।

सरकारी राशन के लिए अनिवार्य

सरकारी दुकानों पर राशन कार्ड के जरिए मिलने वाली चीजों के लिए भी आधार कार्ड लागू करने का फैसला किया गया है। अगर आपको पास आधार कार्ड नहीं है तो 30 जून से पहले उसे बनवा लें और अपने राशन कार्ड के साथ लिंक करवा लें।

आधार कार्ड बनावाने का ये है पूरा प्रोसेस

आधार कार्ड बनवाने के लिए आप https://appointments.uidai.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं। आप चाहें तो सीधे भी नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार बनवा सकते हैं। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट होने से आपका समय बचेगा।

अपॉइंटमेंट लेने के बाद आपको निर्धारित तारीख और समय पर नजदीकी आधार केंद्र पर पहुंचना होगा। यहां जरूरी है कि आपके पास आयु, व्‍यक्तिगत और घर के पते से जुड़े दस्‍तावेज होने जरूरी हैं। इन दस्‍तावेजों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। आधार केंद्र पर आपको दस्‍तावेज की मूल प्रति के साथ फोटो कॉपी ले जानी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement