ये भी पढ़े: अघोषित संपत्ति का खुलासा करने के लिए 30 सितंबर रात 12 बजे तक खुले रहेंगे इनकम टैक्स ऑफिस
आज के बाद लगेगा 300 फीसदी जुर्माना
- शुक्रवार के बाद कालेधन अघोषित संपत्ति को घोषित करने का मौका तो होगा, लेकिन कुल कालेधन पर लगे टैक्स पर 300 फीसदी जुर्माना देना होगा।
- कानूनी तरीके से अघोषित संपत्ति रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
- आयकर विभाग की इनकम डिक्लेरेशन स्कीम के तहत कालाधन को सफेद करने का ऑनलाइन मौका दिया जा रहा था।
- भारत सरकार ने आय घो षित कराने के लिए अफसरों को लक्ष्य दिया था।
- ऐसे में नोटिस भेजकर लोगों को अपनी अघोषित आय सरेंडर करने की अपील भी की। इस मुहिम का असर भी दिखा।
ये भी पढ़े: सीबीडीटी ने जारी की अधिसूचना, कालेधन की घोषणा करने वालों की जानकारी पूरी तरह रखी जाएगी गोपनीय
क्या है ब्लैकमनी डिक्लयरेशन स्कीम
- सरकार ने ब्लैकमनी डिस्क्लोज करने के लिए चार महीने के लिए एक जून को स्कीम शुरू की थी।
- जिसमें ब्लैकमनी रखने वाला व्यक्ति अपनी अघोषित इनकम पर 45 फीसदी टैक्स और पेनल्टी देकर, ब्लैकमनी को व्हाइट कर सकता है।
- इसके तहत व्यक्ति की जानकारी को पब्लिक नहीं किया जाएगा।
- मोदी सरकार ने ब्लैकमनी स्कीम को सफल बनाने के लिए ब्लैकमनी डिस्क्लोज करने वालों को कई अहम रियायतें पिछले दिनो में दी है।
- इसके तहत, इनडिस्क्लोज इनकम घोषित करने वाला व्यक्ति इन्सटालमेंट में पेनल्टी और इंट्रेस्ट चुका सकेगा।
- वित्त मंत्रालय के अनुसार पेनल्टी और इंट्रेस्ट तीन इन्सटालमेंट में 30 सितंबर 2017 तक चुकाई जा सकेगी।
कैसे देना होगा पैसा
- घोषित ब्लैकमनी पर लगने वाले पेनल्टी, सरचार्ज और टैक्स का 25 फीसदी हिस्सा 30 नवंबर 2016 तक दिया जा सकेगा।
- इसी तरह दूसरी किस्त में 25 फीसदी अमाउंट 31 मार्च 2017 तक दिया जा सकेगा।
- तीसरी किस्त में बैलेंस अमाउंट 30 सितंबर 2017 तक दिया जा सकेगा।
अच्छा नहीं मिला रिसपॉन्स
- अगर सूत्रों की मानें तो स्कीम के तहत जैसी उम्मीद थी, वैसा रिसपॉन्स नहीं मिला।
- इसके बावजूद पिछले 10 दिनों में स्कीम के तहत डिक्लयरेशन में तेजी आई है।
- डिपार्टमेंट के अधिकारी जहां पोटेंशियल टैक्स पेयर्स से वन-टू-वन इंटरैक्शन कर रहे हैं।
- सीए और दूसरे प्रोफेशनल्स के जरिए भी ऐसे लोगों को स्कीम से जुड़ने की कवायद कर रहे हैं।
- स्कीम के तहत ज्वैलर्स, डेवलपर्स, डॉक्टर्स, बड़े दुकानदार जैसी कैटेगरी के लोग भी भी जुड़े हैं।
- डिपार्टमेंट ने इसके अलावा स्कीम खत्म होने के बाद का भी एक्शन प्लान तैयार किया है।
- जिसके तहत सख्त एक्शन लेने का प्लान है।
अब होगी बड़ी कार्रवाई
- आयकर विभाग 30 सितंबर के बाद ब्लैकमनी रखनों वालों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
- इसके तहत डिपॉर्टमेंट ऐसे लोगों की पूरी लिस्ट तैयार कर रहा है।
- अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में रीजनल लेवल पर भी निर्देश दिए जा चुके हैं।
- साथ ही ऐसे लोगों की भी लिस्ट बनाई जा रही है, जो नॉन पैन कार्ड ट्रांजैक्शन करते हैं।
- अधिकारियों के अनुसार 30 सितंबर के बाद ऐसे लोगों पर काफी कड़े एक्शन लिए जा सकते हैं।